Sarkari Naukri: 12वीं पास को मिलेगा अग्निवीर बनने का मौका, वायु सेना में भर्ती के लिए करें आवेदन
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए भारतीय वायुसेना में काम अवसर मिलेगा। भारतीय वायुसेना में अग्निपथ वायु अग्निवीर इंटेक 02/2025 बैच भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इस एयरफोर्स अग्निवीर इंटेक बैच 2025 में रुचि रखते हैं, वह 27 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और कितनी सैलरी मिलेगी, इससे जुड़ी पूरी जानकारी यहां देखिए।
अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन अविवाहित पुरुष और महिलाएं दोनों के लिए है। आपको बता दें कि अग्निपथ स्कीम के तहत यह भर्तियां चार साल के लिए की जाती हैं। इस अवधि के बाद 25 प्रतिशत को वायुसेना में परमानेंट भर्ती दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: प्रोफेसर बनने के लिए NET देना जरूरी नहीं! UGC ने किया बड़ा बदलाव
कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन?
इसके लिए आवेदन 7 जनवरी 2025 से खोल दिए गए हैं, जिसकी आखिरी तारीख 27 जनवरी 2025 रखी गई है। परीक्षा की तारीख की बात करें तो यह 22 मार्च 2025 को कराई जाएगी। इसमें आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों के लिए 550 रुपये फीस रखी गई है। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकते हैं। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु 21 साल होनी चाहिए।
योग्यता क्या होनी चाहिए?
साइंस स्ट्रीम के लिए फिजिक्स व मैथ्स के साथ 12वीं क्लास में 50 प्रतिशत नंबर से पास होना चाहिए। इसके अलावा इंग्लिश सब्जेक्ट में 50 प्रतिशत नंबर हों। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इसमें चयन होने के बाद अग्निवीरों को भारतीय वायुसेना में 48 लाख रुपये का जीवन बीमा दिया जाएगा। इसके अलावा सालाना 30 छुट्टी और इस अग्निपथ योजना के तहत कई लाभ मिलेंगे।
कितनी होगी सैलरी?
पहले साल में मासिक पैकेज 30,000 रुपये, दूसरे में 33,000 रुपये, तीसरे में 36,500 और लास्ट चौथे साल में 40,000 रुपये तक पहुंच जाएगा। हालांकि इन हेंड सैलरी में फर्क रहेगा।
ये भी पढ़ें: Railway Jobs: 12वीं पास को रेलवे में मिलेगी नौकरी! इतने पदों के लिए आज से आवेदन शुरू