Sarkari Naukri: भारत के इस राज्य में निकली 613 बंपर वैकेंसी, सैलरी 1.5 लाख तक
Sarkari Naukri: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए बड़ी खबर है, क्योंकि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 613 पदों पर वैकैंसी निकाली गई है। ये वैकेंसी उतराखंड स्पेशल सबऑर्डिनेट एडुकेशन सर्विस एक्सामिनेशन के तहत लेकचरार के लिए निकाली गई है। आयोग ने 17 अक्टूबर को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।
इस जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर इसे जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस वैकेंसी में जनरल और फीमेल ब्रांच के लिए लोगों की नियुक्ति की जाएगी। इस जॉब के आयु 42 साल तक निर्धारित की गई है। यहां हम इस जॉब के बारे में विस्तार से जानेंगे।
योग्यता और एज लिमिट
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। UKPSC लेक्चरर पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन 18 अक्टूबर से शुरू होंगे। इन पदों पर समाजशास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, गणित और अंग्रेजी के लिए लेक्चरर की जरूरत है,।
इसके लिए आपको पोस्ट ग्रेजुएशन भारत के किसी विश्वविद्यालय से इन विषयों पर पोस्ट ग्रेजुएशन करना होगा। अन्य जानकारी के लिए आप लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इस जॉब के लिए 21 से 42 वर्ष की एज लिमिट तय की गई है।
अखिरी तारीख और सैलरी
UKPSC की नोटिफिकेशन 17 अक्टूबर 2024 को रिलीज की गई थी। इन जॉब के लिए आवेदन 18 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दिया गया है और आवेदन की आखिरी तारीख 7 नवंबर 2024 तय की गई है। अगर आप अपने फॉर्म में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो इसकी आखिरी तारीख 19 से 28 नवंबर तय की गई है। अगर सैलरी की बात करें तो इन पदों के लिए निर्धारित सैलरी 47 600 रुपये से 151100 रुपये तय की गई है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में 23 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती, अनपढ़ लोगों को भी मिलेगी सरकारी नौकरी
कैसे करें अप्लाई?
अगर आप इन जॉब्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको UKPSC की ऑफिशियल साइट https://psc.uk.gov.in/ पर जाना होगा । यहां होम पेज पर recruitment टैब पर क्लिक करें और फिर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें । यहां एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा। यहां अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी के साथ रजिस्टर करें। इसके बाद अकाउंट में लॉगइन करके फॉर्म भरें। इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट सबमिट करके पेमेंट करें । बता दें कि इस जॉब के लिए सेलेक्शन परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा।