whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकारी नौकरी का इंतजार होगा खत्म! 4873 पदों पर निकली वैकेंसी, 257 सीटों पर सीधी भर्ती

Government Jobs: उत्तराखंड सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने राज्य में 4873 पदों पर वेकैंसी निकाली हैं। इसके लिए कमीशन ने परीक्षा का संशोधित कैलेण्डर भी जारी किया है। यहां देखिए किन पोस्ट पर भर्ती की जाएंगी।
12:48 PM Sep 18, 2024 IST | Shabnaz
सरकारी नौकरी का इंतजार होगा खत्म  4873 पदों पर निकली वैकेंसी  257 सीटों पर सीधी भर्ती

Government Jobs: देशभर में युवा सरकारी नौकरी के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। पिछले कुछ समय में सरकारी नौकरी में कम्पटीशन बढ़ गया है। जिसकी वजह से नौकरी मिलने में मुश्किलें आता हैं। उत्तराखंड सरकार ने युवाओं को राहत भरी खबर दी है। UKSSSC ने 4873 पदों पर वेकैंसी निकाली हैं। हालांकि इसके लिए पहले भी विज्ञप्ति जारी की गई थी, उसी का नया शेड्यूल जारी किया गया है। इस परीक्षा में अभी काफी समय है, जिससे अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी करने का मौका मिल जाएगा।

Advertisement

4873 पदों पर भर्ती

उत्तराखंड सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने 4873 पदों पर भर्ती की संशोधित तारीखों का ऐलान किया है इसमें पुलिस विभाग में आरक्षी के 2000 पदों पर भर्ती के लिए फिडिकल टेस्ट होगा, जिसकी परीक्षा 1 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। उसके लिए लिखित परीक्षा 15 जून 2025 को होगी। इसके अलावा जूनियर असिस्टेंट, सींचपाल, मेट, सुपरवाइजर, राजस्व सहायक, नलकूप चालक के 1150 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए लिखित परीक्षा 19 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें: 10000 पदों पर बंपर नौकरियां निकलीं! भारत सरकार इस देश में दिलाएगी युवाओं को जॉब

Advertisement

Uttarakhand Government Jobs

इन पदों पर सीधी भर्ती

सेलेक्शन कमीशन ने राज्य में समूह 'ग' के 257 पदों का भी ऐलान किया है। उन पदों पर सीधी भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। 249 रिक्त पदों में उत्तराखंड सूचना आयोग के तहत आशुलिपिक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के तीन पद, वैयक्तिक सहायक आशुलिपिक ग्रेड-दो के दो पदों हैं। इनपर सीधी भर्ती की जाएगी। इसके लिए आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisement

इसके अलावा आवेदन के लिए सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 9520991172 या व्हाट्स ऐप नंबर 9520991174 पर भी संपर्क किया जा सकता है। आवेदन में जनरल, ओबीसी को 300 रुपये शुल्क लगेगा। वहीं, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें: जियो में नौकरी करने का सुनहरा मौका, इस पोस्ट पर निकली वैकेंसी; फ्रेशर्स भी कर सकते हैं अप्लाई

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो