whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंसानों की भाषा को कैसे समझते हैं कुत्ते? भविष्य के इन संकेतों को न करें इग्नोर

Dog And Human Relation : क्या कुत्ते इंसानों की भाषा समझते हैं और कुत्ते परिचित-अपरिचित भाषाओं में अंतर कर पाते हैं? इसका पर क्या कहती है रिसर्च, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
01:05 PM Dec 26, 2024 IST | Avinash Tiwari
इंसानों की भाषा को कैसे समझते हैं कुत्ते  भविष्य के इन संकेतों को न करें इग्नोर

Dog And Human Relation : कुत्ते और इंसान के बीच का रिश्ता बड़ा पुराना है। कुत्तों को इंसान एक वफादार जानवर मानकर पालता आ रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि कुत्ते भी इंसानों की भाषा समझते हैं? क्या आपको पता है कि इंसान जब कोई भाषा पहली बार सुनते हैं तो चौंक उठते हैं? इतना ही नहीं, हम आपको यह भी बताएंगे कि आखिर कुत्तों की कौन सी हरकतें शुभ संकेत नहीं मानी जाती हैं?

Advertisement

12 दिसंबर, 2021 को न्यूरोइमेज में एक शोध प्रकाशित हुआ था, जिसे हंगरी में ईटवोस लोरैंड विश्वविद्यालय की न्यूरोबायोलॉजिस्ट लॉरा कुया ने किया था। 18 कुत्तों को MRI के लिए तैयार किया गया और जब MRI के दौरान आवाज, म्यूजिक, परिचित और अपरचित आवाज सुनाई गई तो उनकी प्रतिक्रियायों पर बारीकी से नजर रखी गई। इसके बाद जो नतीजे सामने आए वो चौंका देने वाले थे।

स्कैन के परिणामों से पता चला कि कुत्ते न केवल वाणी और गैर-वाणी ध्वनियों के बीच अंतर करने में सक्षम थे, बल्कि परिचित और अपरिचित भाषाओं के बीच भी अंतर करने में सक्षम थे। उम्रदराज कुत्ते विभिन्न भाषाओं को पहचानने में बहुत बेहतर होते हैं क्योंकि वे अधिक लंबे समय तक उनसे परिचित होते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें : शरीर में किस विटामिन की कमी से पड़ता है चेहरे का रंग काला? अभी जान लें…

Advertisement

कुत्तों के ये संकेत ना करें इग्नोर

कुत्तों के कुछ संकेत ऐसे होते हैं, जिन्हें हमें नजरअंदाज नहीं करने चाहिए। जैसे अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं या किसी काम से जा रहे हैं और आपका कुत्ता सामने आकर भौंकने लग जाये तो इसे शुभ संकेत नहीं माना जाता। इसके साथ ही अगर आप किसी अच्छे या खास काम के लिए जा रहे हैं और आपको कुत्ता खुजलाता हुआ दिखे तो इसे भी अशुभ संकेत माना गया है।

यह भी पढ़ें : मरने के बाद मुर्दे के मुंह में क्यों डाला जाता है सोना? क्या आप जानते हैं…

कुत्तों का रोना पड़ सकता है भारी!

अगर आपको कुत्ते के रोने की आवाज सुनाई दे तो सतर्क हो जाना चाहिए। कुत्तों का रोना बड़ा अपशकुन माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जब किसी की मौत होने वाली हो या सामूहिक तौर पर कोई आपदा आने वाली हो, तभी कुत्ते रोते हैं। इस तरह के तमाम संकेत हैं, जो मान्यताओं पर आधारित हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो