whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भूकंप आने पर भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 4 काम, ये सावधानियां बरतनी भी जरूरी

Precautions During Earthquake: बदलते मौसम के साथ देश दुनिया में कई जगह पर भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि भूकंप के दौरान कौन सी चीजें नहीं करनी चाहिए जिससे आपको नुकसान पहुंच सकता है।
08:44 AM Jan 07, 2025 IST | Shabnaz
भूकंप आने पर भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 4 काम  ये सावधानियां बरतनी भी जरूरी
Photo Credit- Meta AI

Precautions During Earthquake: 7 जनवरी 2025 को दिल्ली-NCR समेत बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप सुबह करीब 6:38 महसूस किया गया, जिसका केंद्र नेपाल में रहा, जहां पर भूकंप की तीव्रता 7.1 रिएक्टर स्केल पर मापी गई। तिब्बत में 6.8 की तीव्रता तक इसका असर दिखा। कई बार भूकंप के झटके इतने तेज होते हैं कि पूरी की पूरी बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती हैं। भूकंप की ऐसी खतरनाक स्थिति में कुछ काम ऐसे होते हैं जिनको करने से मुसीबत ज्यादा बढ़ सकती है। इसके लिए सबसे जरूरी यह है भूकंप के दौरान न करने वाले कुछ कामों के बारे में आपको पता होना जरूरी है।

Advertisement

क्या नहीं करना चाहिए?

1- भूकंप के दौरान आमतौर पर घरों से बाहर निकलकर किसी खाली जगह पर जाने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आप एक ऊंची बिल्डिंग में रहते हैं तो कभी भी लिफ्ट का इस्तेमाल करके घर से निकलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: Nepal Earthquake: नेपाल में भूकंप का डराने वाला वीडियो, 7.1 की तीव्रता वाले झटकों से लोगों में दहशत

Advertisement

2- भूकंप के दौरान कभी भी घर के दरवाजों, खिड़की के पास नहीं खड़ा होना चाहिए। शीशे की खिड़कियां हैं तो उनसे दूर रहें क्योंकि इनके टूटने का खतरा ज्यादा रहता है।

Advertisement

3- भूकंप के झटके जब रुक जाएं तो तुरंत खिड़कियों और दरवाजों को नहीं खोलने की सलाह दी जाती है। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि कई बार झटकों से इनके क्रैक होने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे आप घायल हो सकते हैं।

4- भूकंप के दौरान किसी इलेक्ट्रिक सामान को नहीं चलाएं, स्विच बोर्ड से भी दूर रहे। इन दौरान केवल फर्नीचर, टेबल के नीचे बैठ जाएं, जिससे टूट फूट होने पर भी आपको नुकसान कम पहुंचे।

क्या सावधानियां बरतें?

1- भूकंप के दौरान हमेशा सेफ रहने के लिए किसी मजबूत चीज के नीचे बैठने की सलाह दी जाती है। जैसे घर में मौजूद कोई टेबल जिसके नीचे आप अपने सिर पर हाथों को रखकर बैठ सकते हैं। वहीं, अगर भूकंप के झटके हल्के हैं तो घर के फर्श पर बैठ सकते हैं।

2- अगर आप नीचे ही रहते हैं एक दम से बाहर निकल सकते हैं तो जल्दी से घर से निकलकर बिल्डिंग से दूर हटकर खड़े हो जाएं। वहीं, अगर घर से नीचे आने में समय लगता है तो घर पर ही किसी महफूज जगह पर छुप जाएं। ध्यान रहे कि इस स्थिति में कभी लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना है।

3- जो लोग घर से बाहर हैं वह भी इस बात का ध्यान रखें कि बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर और पुल के आस पास न खड़े रहें। अगर कार में हैं तो उसे एक सुरक्षित जगह पर रोककर उसी में बैठे रहें।

ये भी पढ़ें: Nepal Earthquake : मंदिर की घंटियां हिलीं, होटल से निकलकर भागे लोग… नेपाल में आए भूकंप के कई वीडियो वायरल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो