Reuse AC Water: एसी से टपकने वाले पानी का ऐसे करें इस्तेमाल, बंद कर देंगे फेंकना
Reuse AC Water for these Household Chores: एसी का यूज अब काफी बढ़ गया है। इसकी हवा लू वाले मौसम से लेकर मानसून की चिपचिपी गर्मी में अच्छी लगती है, क्योंकि एसी की हवा से रूम की सारी नमी गायब हो जाती है, इसलिए चिपचिपाहट नहीं लगती। जब भी एसी ऐसा करता है तो सोचा है, नमी कहां गायब होती है? यह नमी वही पानी है, जो आउटर के रास्ते एसी से बाहर निकलता है, जिस पानी को आप अक्सर बालटियों में भर-भरकर नाले में फेंकते हैं। वैसे तो यह बात सबको सिखाई जाती है कि पानी बचाना चाहिए, मगर एसी का पानी क्यों नहीं? आज हम आपको बताएंगे, इस पानी को बचाकर उसे रियूज करने का बेस्ट तरीका...
कैसे कर सकते हैं पानी का इस्तेमाल?
सबसे पहले तो जान लीजिए कि एसी से निकलने वाला पानी इंसान की सेहत के लिए ठीक नहीं है, इसलिए इसको पीने या खाने के काम में यूज न करें। इस पानी को किसी जानवर या पक्षी को भी न पिलाएं। इस पानी का इस्तेमाल घर के कई रोजमर्रा के घरेलू कामों में किया जा सकता है।
पौधों के लिए
एसी का पानी आप घर में लगे पेड़- पौधों में डाल सकते हैं। यह पानी इनके लिए साफ और दोषमुक्त होता है। ऐसा करने से आप इस पानी का इस्तेमाल भी कर लेंगे और घर की टंकी का पानी भी बच जाएगा
ये भी पढ़ें-Side Effects of High Salt: शरीर में नमक की मात्रा बढ़ने पर दिखते हैं ये संकेत, कभी न करें नजरअंदाज
बर्तन धोएंएसी के पानी का इस्तेमाल आप बर्तन धोने के लिए कर सकते हैं। घरों में रोज दिनभर में कितने गंदे बर्तन निकल जाते हैं। ऐसे में बार-बार आप साफ पीने लायक पानी का यूज न करके इस पानी से बर्तनों को साफ कर सकते है। यह पानी बर्तनों के लिए सेफ है। आप चाहे तो अंत में थोड़े टंकी के पानी से बर्तनों को खंगाल सकते हैं।
कपड़े धोएं
कपड़े धोने के लिए इस पानी को दूसरे पानी के साथ मिक्स किया जा सकता है। इस पानी को वॉशिंग मशीन में साफ पानी के साथ मिलाकर कपड़ों पर पहली वॉश दे सकते हैं। इस पानी में कपड़े डुबोकर रखे जा सकते हैं। अक्सर कपड़ों को साबुन के पानी के बाद भी साफ पानी से 2 बार निकाला जाता है तो इस लिहाज से एसी का पानी कपड़ों के लिए हानिकारक नहीं होगा।
टॉयलेट क्लीनिंग
टॉयलेट की सफाई में इस पानी को आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सबसे बेहतरीन तरीका है, एसी के पानी का रियूज करने का। आप अपनी टॉयलेट सीट के लिए साफ पानी की जगह इसे रिप्लेस कर सकते हैं। यही नहीं, आप इस पानी को बचाकर टॉयलेट में बार-बार फ्लश यूज करने की जगह भी डाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Cancer Causes: कॉफी से बढ़ता है कैंसर का खतरा, जानें क्या कहती है रिसर्च?