होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Recipe: इस वीकेंड बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल अफगानी पनीर, बच्चे-पति चाटते रह जाएंगे उंगलियां!

Recipe: अगर वीकेंड पर बाहर जाकर डिनर का प्लान नहीं बना पा रहे हैं, तो घर पर ही कुछ टेस्टी डिश क्यों नहीं बना लेते? इस तरीके से सबके लिए बनाइए रेस्टोरेंट स्टाइल अफगानी पनीर।
12:48 PM Sep 01, 2024 IST | News24 हिंदी
Afghani paneer Recipe
Advertisement

Recipe: वीकेंड्स पर फैमिली एकसाथ रहती हैं, ऐसे में ज्यादातर लोग बाहर लंच या डिनर का प्लान करते हैं। अगर किसी कारण आपका प्लान नहीं बन पा रहा है तो घर पर ही कुछ रेस्टोरेंट स्टाइल डिश बना लीजिए। पनीर तो बहुत खाया होगा, शाही पनीर, मटर पनीर। अफगानी पनीर ज्यादातर होटलों में ही मिलता है, शायद इसलिए क्योंकि आपको इसकी रेसिपी नहीं पता। अब इसकी टेंशन न लें क्योंकि हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं अफगानी पनीर बनाने की सिंपल और कम समय में बन जाने वाली विधि।

Advertisement

इसे बनाने के लिए इन सामग्रियों की जरूरत है:

ये भी पढ़ें- हरे धनिया की चटनी बनाते समय न करें ये 4 गलतियां, ज्यादा दिनों तक कर सकेंगे स्टोर

इस विधि से बनाए

सबसे पहले पनीर की मेरिनेशन कर लें। इसके लिए आपको पनीर को टुकड़ों में काटना होगा। इसके बाद इसमें नमक, काली मिर्च पाउडर, अदरक-लहसुन पेस्ट, धनिया के पत्ते और तेल डालकर अच्छे से पनीर को इनके साथ मिला लें। अब कुछ देर के लिए पनीर को साइड में रेस्ट करने के लिए रख दें।

अब एक पैन को गैस पर रखकर अच्छे से गर्म कर लें। अब इसमें तेल डालकर गर्म होने दें। गर्म तेल में बारीक कटी प्याज, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च को डालकर फ्राई कर लें। इसके बाद काजू डालकर इस मसाले को अच्छे से पका लें। जब सभी चीजें सॉफ्ट और गोल्डन हो जाएं तो इसे कटोरे में निकालकर ठंडा होने दें।

Advertisement

इसके बाद प्याज और काजू के मिक्सचर को मिक्सी में डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लें। ग्राइंडिंग के बाद इसमें दही मिलाकर एक बार फिर से ग्राइंड करें।

Afghani paneer Recipe

अब एक दूसरे फ्लैट पैन या रोस्टिंग पैन में थोड़ा तेल लगाएं। गर्म होने के बाद मैरिनेटेड पनीर को पैन में डालकर रोस्ट करें। पनीर के टुकड़ों को थोड़े-थोड़े गैप में रखें, नहीं तो ये आपस में चिपक सकते हैं। पनीर को लगभग 3-4 मिनट तक पकाएं।

ग्रेवी बनाने के लिए एक कढ़ाई ले लें। इसे गैस पर गर्म कर लें और 2 चम्मच तेल डालकर गर्म करें। इसके बाद इसमें साबुत खड़े मसाले जैसे काली मिर्च, लौंग, इलायची और तेज पत्ता डालकर एक बार हल्का भून लें। इसके बाद प्याज और काजू के मिक्सचर को डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं, अगर पेस्ट पूरा न निकले तो थोड़ा पानी डाल लें। इस ग्रेवी में नमक, जीरा पाउडर और धनिया पाउडर डालकर मिला लें। अब पनीर को डालकर 1 मिनट तक पकाएं आपका अफगानी पनीर तैयार है। इसे रोटी या लच्छा पराठा के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़ें… Vitamin-D Foods: बॉडी में विटामिन-डी की कमी को पूरा करते हैं ये 5 सुपरफूड्स! आज से ही बनाएं डाइट का हिस्सा

Open in App
Advertisement
Tags :
benefits of consuming paneerHome Made TipsKitchen TipsLifestyletasty Food
Advertisement
Advertisement