whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

बदबूदार सांसों से छुटकारा दिलाएंगे ये 7 घरेलू नुस्खे! तीसरा तरीका सबसे आसान

Bad Breath Home Remedies: भले ही आप महंगे से महंगे कपड़े पहनकर और खूब सारा मेकअप भी कर लें, लेकिन अगर आपके मुंह से बहुत बुरी स्मेल आ रही है तो चार लोगों में आपकी अच्छी-खासी इमेज खराब हो जाती है। 
09:42 AM May 06, 2024 IST | Deepti Sharma
बदबूदार सांसों से छुटकारा दिलाएंगे ये 7 घरेलू नुस्खे  तीसरा तरीका सबसे आसान
सांसों की बदबू का घरेलू इलाज Image Credit: Freepik

Bad breath Home Remedies: सांसों की बदबू एक ऐसी प्रॉब्लम है जिसकी वजह से शर्मिंदा भी होना पड़ता है। दरअसल, ये समस्या डाइट और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण भी सकता है। वैसे तो कई प्रोडक्ट्स ऐसे हैं, जो दुर्गंध को दूर करने में मदद करते हैं, लेकिन कभी-कभी ये चीजें भी काम नहीं आ पाती हैं।

ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे हैं, जो इस समस्या में राहत दे सकते हैं। क्योंकि ये नुस्खे आपको अपने ही घर में बड़ी आसानी से मिल जाएंगे। तो चलिए सांसों की खराब स्मेल को कम करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं..

मुंह में बदबू आने के कारण

  • सल्फर युक्त डाइट का ज्यादा सेवन करना
  • धूम्रपान और शराब
  • मसूढ़े की बीमारी
  • ओरल इंफेक्शन
  • दांत की सड़न

ये हैं कुछ घरेलू नुस्खे 

अदरक और शहद

अदरक और शहद का मिश्रण बनाकर इसे रोजाना सेवन करने से सांसों की दुर्गंध कम हो सकती है। अदरक के एंटीबैक्टीरियल गुण और शहद की खुशबू दुर्गंध को दूर करती है।

तुलसी के पत्ते 

तुलसी की पत्तियों को चबाने से भी सांसों की दुर्गंध में राहत मिल सकती है। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण दुर्गंध को कम करने में हेल्प करते हैं।

नीम की दातुन

नीम की दातुन का यूज करने से भी सांसों की बदबू कम हो सकती है। नीम के एंटीबैक्टीरियल गुण सांसों की बदबू को दूर कर सकते हैं।

मुलेठी

सुबह और शाम मुलेठी को डेली चबाने से स्मेल को दूर कर सकते हैं। इसको लगातार यूज करने से इस समस्या को बार-बार होने से रोका जा सकता है।

लौंग

लौंग को मसाले में इस्तेमाल करने से भी सांसों की बदबू को कम किया जा सकता है या खाना खाने के बाद एक लौंग को मुंह में रखकर उसका रस लेते रहने से भी बदबू से छुटकारा मिल सकता है।

पुदीना की पत्तियां 

पुदीना की पत्तियों को चबाने से भी सांसों की दुर्गंध में कम हो सकती है। आप चाहे तो कुछ पत्ते चबा सकते हैं या पानी में डालकर सेवन कर सकते हैं।

अनार की छाल

अनार के छिलकों को पानी में अच्छे से उबालें। फिर डेली कुल्ला करें। ऐसे लगातार करने से मुंह की बदबू को दूर किया जा सकता है।

ये थे कुछ नॉर्मल और असरदार घरेलू उपाय सांसों की दुर्गंध को कम करने के लिए, लेकिन अगर बदबू काफी गंभीर है, तो डॉक्टर से कंसल्ट करें।

ये भी पढ़ें- मदर्स डे पर मां की सेहत का रखें खास ध्यान

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो