whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Cashew Nut Pickles Recipe: बस 15 मिनट में तैयार हो जाएगा काजू-बादाम का अचार! जानें आसान रेसिपी

Cashew Nut Pickles Recipe: अचार के बिना खाना शायद कुछ अधूरा लगता है। अचार हो तो खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है। बहुत से लोगों के लिए तो बिना अचार खाना खाना भी मुश्किल होता है। अचार कई प्रकार के होते हैं, उन्हीं में से एक काजू-बादाम का अचार भी है। चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि
02:47 PM Sep 12, 2024 IST | Namrata Mohanty
cashew nut pickles recipe  बस 15 मिनट में तैयार हो जाएगा काजू बादाम का अचार  जानें आसान रेसिपी
Cashew almond Pickle

Recipe:अचार के शौकीनों की तो बात ही अलग है। अचार और पापड़ के बिना भारतीय घरों की थाली कंप्लीट नहीं होती है। हर घर में मौसम के हिसाब से किसी न किसी फल या सब्जी का अचार डाला जाता है। जैसे गर्मियों में कैरी का, तो वहीं सर्दियों में मिक्स वेज और मिर्च का अचार बनाया जाता है। आपने कई प्रकार के अचार खाए होंगे, पर क्या कभी काजू-बादाम वाला अचार ट्राई किया है? अगर नहीं, तो एकबार इस विधि से घर पर ही बनाकर खाएं यह अचार। आपको इसका टेस्ट जरूर भाएगा।

Advertisement

सामग्रियां

  • 1 कप काजू
  • 1 कप बादाम
  • 1 चम्मच काला नमक
  • 1 चम्मच सौंफ
  • 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच तीखा लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच जीरा
  • 1 चम्मच नमक
  • 2 चम्मच अमचूर पाउडर
  • 250 ग्राम चीनी
  • 4 इलायची
  • 1 नींबू का रस या 1 चम्मच विनेगर
Kaju Badam Achar

Kaju Badam Achar

विधि

स्टेप-1

Advertisement

सबसे पहले एक कढ़ाई को गैस पर चढ़ाकर गर्म कर लें। कढ़ाई गर्म होने के बाद इसमें 1 कप पानी के साथ चीनी डालकर पकाएं। अब चीनी के घोल में इलायची का पाउडर मिला लें। चीनी को 1 उबाल आने तक पकाएं। ध्यान रखें, चीनी चिपकनी नहीं चाहिए। इसके लिए इसे बीच-बीच में बार-बार चलाते रहें।

Advertisement

स्टेप-2

अब पहला उबाल आते ही, जब ऊपर एक सफेद झाग निकलने लगे, तो उसमें काजू और बादाम डाल दें। अब इन दोनों को भी एक उबाल आने तक पका लें। आपको ध्यान रखना होगा कि इस नट्स और चीनी के घोल में एकतार वाली चाशनी का टेक्सचर आ रहा हो। इसके लिए चम्मच को एकबार उसमें डूबोकर सीधा ऊपर की तरफ उठाकर देखें। अगर चाशनी सीधी गिर रही है, तो यह ठीक है। आप पानी में भी इसे चेक कर सकते हैं। उसके लिए आपको एक कटोरी में पानी लेना होगा। अब पानी में चाशनी को धार की तरह डालें। अगर चाशनी पानी में घुल जाए, तो समझें यह तैयार नहीं है। अगर वह पानी से अलग हो जाए, तो मतलब चाशनी सही से बनी है।

ये भी पढ़ेंदूध की जगह कहीं ड‍िटर्जेंट वाला घोल तो नहीं पी रहे आप? ऐसे करें पहचान

स्टेप-3

अगले स्टेप में आपको इसमें सभी मसाले जैसे:- अमचूर पाउडर, काला नमक, सौंफ आदि डालकर मिलाना होगा। मसाले डालने के बाद आपको इसे 5 मिनट तक चलाते हुए पकाना है। इस समय गैस की आंच हल्की ही होनी चाहिए। हमारे काजू-बादाम पक चुके हैं। अब आपको बस मसालों को थोड़ा पकाना है। जब ये हल्का गाढ़ा-गाढ़ा टेक्सचर ले लें, तो गैस को बंद कर दें। अब आचार को करीब 5 मिनट तक हवा में ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

स्टेप-4

जब अचार ठंडा हो जाए, तो उसमें विनेगर या फिर नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें। आपका काजू-बादाम का गुणों से भरपूर खट्टा-मीठा अचार बनकर तैयार है।

इसे आप खाने के साथ खा सकते हैं। यह अचार पराठों के साथ बड़ा स्वादिष्ट लगता है।

ये भी पढ़ें- एक दिन में ही उखाड़ दिए 23 दांत, 12 नए दिए लगा; फिर शख्स की हार्ट अटैक से हुई मौत

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो