whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Christmas 2024: क्रिसमस पर बनाएं ये 3 खास केक, जानें बनाने की आसान रेसिपी

Christmas 2024: क्रिसमस को खास बनाने के लिए  घर पर कुछ हेल्दी और टेस्टी केक घर पर ही बना सकते है। इसे खाने के बाद हर कोई आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा। यहां जाने इन्हें बनाने की आसान रेसिपी...
04:41 PM Dec 19, 2024 IST | Shivani Jha
christmas 2024  क्रिसमस पर बनाएं ये 3 खास केक  जानें बनाने की आसान रेसिपी
Christmas 2024

Christmas 2024: क्रिसमस को अब कुछ ही दिन बचे हैं, जिसे लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फेस्ट पर सभी अपने-अपने घरों को सजाते है, अपने पसंदीदा डिश बनाते हैं और अपने परिवार और प्रियजनों के साथ इस फेस्टिवल को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। इस फेस्टिवल पर बेक की हुई खास कर के बनाई जाती है। ये मौसम बेकिंग का लुत्फ़ उठाने का सबसे अच्छा समय है और कुछ ताज़ा बेक्ड केक खाने से बेहतर होता है। केक क्रिसमस सेलिब्रेशन को और भी खास और मीठा बनाने का सबसे अच्छा तरीका है। ऐसे में अगर आपको भी केक खाना पसंद है, तो घर पर अलग-अलग तरीको के केक बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप किस-किस तरह के केक घर पर बना सकते हैं।

Advertisement

गाजर और अखरोट केक

सामग्री

मैदा 3 कप

Advertisement

वनस्पति तेल- 1 कप

Advertisement

कन्फेक्शनर्स शुगर- 1 ½ कप

कटे हुए अखरोट- 1 कप

कद्दूकस की हुई गाजर- 1 कप

दूध- 1 कप

अंडे- 6

बेकिंग सोडा- 1 चम्मच

वेनिला एक्सट्रेक्ट- 1 चम्मच

बेकिंग पाउडर- 3 चम्मच

पिसी दालचीनी- 2 चम्मच

पिसा जायफल- ½ चम्मच

पिसी इलायची- ½ चम्मच

विधि

1. सबसे पहले ओवन को 175 डिग्री C पर पहले से गरम कर लें। इसके बाद एक 9 या 10 इंच ट्यूब पैन को चिकना करें और उसमें आटा छिड़कें।

2. अब आटे, बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर को एक साथ छान लें और एक तरफ रख दें।

3. अंडे को पिसी हुई दालचीनी, पिसी हुई जायफल और पिसी हुई इलायची के साथ 5 मिनट तक फेंटें। कन्फेक्शनर को चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इसके बाद तेल डालकर फिर से 5 मिनट तक के लिए फेंटे।

4. अब बारी-बारी से आटे में दूध, गाजर और अखरोट डालें को चम्मच से मिलाएं। इसके बाद इसमें तैयार किए गए पैन में घोल डालें।

ये भी पढ़ें- सर्दियों में घर पर बनाएं गुजरात की मशहूर गुड़ पापड़ी, जानें Step By Step बनाने की विधि

5. अब 350175 डिग्री C पर 1 घंटे तक बेक करें।

6. बनने के बाद एक गिलास दूध या एक कप चाय के साथ इसका आनंद लें।

चॉकलेट लावा केक

सामग्री

मैदा- आधा कप

डार्क चॉकलेट- 1 कप

मक्खन- 100 ग्राम

आइसिंग शुगर-  100 ग्राम

अंडे-  4

विधि

1. सबसे पहले एक बॉल में दो अंडे फोड़कर डाल लें और सफेद हिस्से का ही इस्तेमाल करें।

2. इसके बाद इसे चमचे से अच्छे से फेंट लें और पिसी हुई चीनी डालें।

3. अब पिघली हुई चॉकलेट और मक्खन को मिक्सी में डालकर चला दें ताकि यह अच्छे से मिल जाएं।

4. अब मिक्सी में अंडे का योक यानी कि पीला भाग डालकर इसमें मैदा भी डालें।

5. मिक्सी को चला दें जब तक कि ये अच्छे से मिक्स नहीं हो जाता।

6. अब पहले से ही ग्रीस की हुई बेकिंग टिन में इस मिक्सचर को डालें।

7. इसके बाद इस ट्रे को ओवन में रख दें। जब ये आधा पक जाए तो ओवन बंद कर ट्रे को बाहर निकालें और इसमें चॉकलेट के टुकड़े डालें।

8. अब हलके हाथों से इसे केक में प्रेस करें।  इसके बाद इसे दोबारा ओवन में रखकर 20 मिनट तक के लिए बेक करें

9. इसके बाद बेकिंग ट्रे को ओवन से निकाले और हल्का गर्म ही सर्व करें।

अनानास उल्टा केक

सामग्री

मैदा- 1 ½ कप

अनानास के टुकड़े- 1 कप

नमक- आधा चम्मच

आटा- 6 बड़े चम्मच

बिना नमक वाला मक्खन- 1 स्टिक

ब्राउन शुगर- 1 कप

पिसे हुए बादाम - 6 बड़े चम्मच

बेकिंग पाउडर- ¾ चम्मच

सफेद चीनी- 1 ¾ कप

मक्खन– 1 कप

अंडा- 4

वनीला एक्सट्रैक्ट- ¾ चम्मच

क्रीम- ¾ कप

विधि

1. बेकिंग शुरू करने से पहले ओवन को 325 डिग्री पर गर्म करें। केक के लिए कैरमेल टॉपिंग तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करें।

2. एक पैन में चीनी और मक्खन को मिलाएं। चीनी के घुलने तक मध्यम आंच पर पकाएं।

3. आंच कम करने से पहले पूरे मिश्रण के बुलबुले बनने दें। एक गोल केक पैन में चीनी का मिश्रण डालें। कैरमेल के ऊपर अनानास के टुकड़े रखें।

4. एक कटोरे में मैदा, बेकिंग पाउडर, नमक और पिसे हुए बादाम मिलाएं। मक्खन और चीनी के साथ अच्छी तरह मिलाने के लिए इलेक्ट्रिक मिक्सर का इस्तेमाल करें।

5. इसे तब तक अच्छी तरह मिलाएं जब तक कि बनावट हल्की न हो जाए। अंडे, वनीला एक्सट्रैक्ट और बाकी सूखी सामग्री डालें। क्रीम मिलाएं और अच्छी तरह मिलाएं।

6. इसे मिलाने के बाद, केक पैन में कैरमेल और अनानास के मिश्रण में डालें। बैटर को एक घंटे तक बेक करें।

7. केक को चेक करें कि वह तैयार है या नहीं।

8. इसके बाद केक को कम से कम 10 मिनट तक ठंडा करें और सर्व करें।

ये भी पढ़ें- रोज सुबह करें संधि मुद्रा, जोड़ों के दर्द से लेकर आर्थराइटिस तक रहेगा दूर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो