Clothes Washing Tips: वॉशिंग मशीन में धोते हैं कपड़े तो डिटर्जेंट यूज करते समय न करें ये गलती, वरना...
Clothes Washing Tips: कपड़ों को हाथों से धोएं या मशीन से डिटर्जेंट की मात्रा मायने रखती है। आज के समय में महिलाएं कपड़ों को धोने के लिए वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करती हैं। ये ऐसा तरीका है जो आपकी मेहनत और समय बचाता है। इसके साथ ही कपड़े धोने के लिए लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करती हैं। ताकि कपड़े ज्यादा अच्छे से साफ हो सकें। लिक्विड पानी में आसानी से धुल जाता है और कपड़ों में किसी भी तरह का दाग भी नहीं लगता है। मशीन में कपड़ो को साफ करने के लिए लिक्विड डिटर्जेंट ही नहीं बल्कि उसकी मात्रा भी आपको पता होनी चाहिए। साथ ही आपकी वॉशिंग मशीन के टाइप से लेकर वॉश लोड साइज, कपड़ों पर लगे दाग और पानी की मात्रा सब कुछ जरूरी होती है।
लिक्विड डिटर्जेंट के इस्तेमाल करने के फायदे
1. रंगीन कपड़े धोते समय रखें ध्यान- जब आप मशीन में रंगीन कपड़े धोते हैं, तो लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना कहीं अधिक बेहतर माना जा सकता है।
2. लिक्विड डिटर्जेंट आसानी से पानी में घुल जाते हैं और इसलिए दागों को तेजी से और अधिक बेहतर तरीके से साफ करने के लिए अच्छे माने जाते हैं।
ये भी पढ़े- लिपस्टिक लगाते समय भूलकर भी न करें ये गलती, जानें फैशन सेंस में रंग के मायने
3. इस डिटर्जेंट की खासियत ये होती है कि यह बेहद कम मात्रा में भी अपके कपड़ो को अच्छे से साथ कर सकती है।
4. ये डिटर्जेंट को कपड़ों पर जेंटलर होते हैं, इसलिए इसका इस्तेमाल ज्यादा सोफ्ट कपड़ो के लिए क्या जाता है।
6. कपड़ों के धब्बों को हटाने के लिए इस डिटर्जेंट सीधे कपड़ों पर लगाकर कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसे पानी में मिलाने की जरूरत नहीं है। ये आपके पूराने से पूराने दाग को हटाने में मदद कर सकते हैं।
कितनी रखें इसकी मात्रा
आपके लिए ये जानना जरूरी है कि कपड़े धोते समय आपको सही मात्रा में लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप प्रोडक्ट के लेवल पर दिए गए निर्देशों को जरूर पढ़ें। इसकी मात्रा आमतौर पर तीन कारकों पर निर्भर करता है- पानी की क्वालिटी, कपड़ों की गंदगी और मशीन का लोड टाइप। लिक्विड डिटर्जेंट की एक फुल कैप रेग्युलर लोड के लिए पर्याप्त होती है, लेकिन यदि आपके कपड़े बहुत ज्यादा गंदे हैं तो ऐसे में आप मात्रा को 1.5 कैप तक बढ़ा सकते हैं। अगर किसी कपड़े पर कोई दाग है, तो आप सीधे भी थोड़ा सा लिक्विड डिटर्जेंट उस पर डालकर स्पॉट ट्रीटमेंट के जरिए दाग को हटा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- सर्दी-जुकाम के छुटकारा दिलाएगा अमरूद का हलवा, जानें रेसिपी
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।