होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Clove Water Benefits: 21 दिन तक लगातार पिएं लौंग का पानी, होंगे चमत्कारी फायदे

Clove Water Benefits: अगर आप सर्दियों में लौंग के पानी का सेवन करते हैं, तो इससे आपके शरीर से कई बीमारियां दूर रहती है। साथ ही आपका पेट भी साफ रहता है और ये डाइजेशन सिस्टम को हेल्दी बनाए रखना है।
11:29 AM Dec 14, 2024 IST | Shivani Jha
Clove Water Benefits
Advertisement

Clove Water Benefits: सर्दियों में लौंग के सेवन से एक नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं। लौंग का इस्तेमाल खाने में टेस्ट बढ़ाने के साथ-साथ आपके शरीर को भी हेल्दी रखने में मदद करता है। साथ ही यह सर्दियों में आपके शरीर को गर्माहट देता है। ये आपके शरीर से कई बीमारियों को दूर करता है। लौंग में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो दांतों के दर्द में काफी फायदेमंद होता है। लौंग एक बहुत ही उपयोगी मसाला, माउथ फ्रेशनर और एक अच्छी औषधि के रूप में इस्तेमाल में लाया जाता है। आयुर्वेद में इसका इस्‍तेमाल गले, फेफड़े, दांतों आदि समस्‍याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। उल्टी, पेट की समस्या, स्ट्रेस, पार्किंसंस, बदनदर्द में लौंग का पानी बहुत ही फायदेमंद होता है। आइए जानतें हैं लौंग का पानी पीने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं?

Advertisement

पार्किंसंस बीमारी रहती है दूर

लौंग का पानी पीने से नर्व को शांत करता है इसलिए पार्किंसंस बीमारी को दूर करने में मदद करता है। पार्किंसन रोग सेंटर नर्वस सिस्टम की एक एक ऐसी बीमारी है, जिसमें मरीज के शरीर में कंपन पैदा होती है। यह बीमारी आपके शरीर में धीरे-धीरे शुरू होती है और शरीर को भारी नुकसान पहुंचा सकती है।

ये भी पढ़ें: अंडे के शौकीनों के लिए अहम खबर, ज्यादा प्रोटीन के लिए कैसे खाएं

स्ट्रेस को करता है कम

आजकल की लाइफस्‍टाटल के चलते लगभग हर किसी को स्ट्रेस हो ही जाता है। ऐसे में अगर आप लौंग के पानी का सेवन करते हैं तो ये आपके स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है। खासतौर पर महिलाओं को स्ट्रेस बहुत ज्यादा होता है, क्योंकि उन्हें घर और बाहर दोनों की दोहरी जिम्मेदारी निभानी होती है। ऐसी महिलाओं को लौंग का पानी पीना चाहिए, क्योंकि यह स्ट्रेस को दूर करता है इसलिए डिप्रेशन, तनाव और नींद की समस्या नहीं होती है।

Advertisement

डाइजेशन को रखता है हेल्दी

खराब खानपान के वजह से डाइजेशन सिस्टम में परेशानी होने लगती है। आज के समय में लगभग हर कोई पेट की समस्या से परेशान है। ऐसे में अगर आप लौंग के पानी का सेवन करते हैं, तो ये आपके पेट के लिए फायदेमंद हो सकता है। यह डाइजेशन सिस्टम को हेल्दी रखता है जिससे आपको उल्टियां आना, मोर्निंग सिकनेस और मोशन सिकनेस जैसी समस्या नहीं होती है।

सिर दर्द से दिलाता है राहत

अगर आप लगातार लौंग के पानी का सेवन करते हैं तो यह आपके सिर दर्द से आराम दिला सकता है। जैसे कि अगर आपको साइनस की समस्या है तो लौंग का पानी इसके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। साथ ही यह मुंह की बदबू को दूर करता है। और दांतों की सनसनाहट और दर्द को ठीक करता है।

ये भी पढ़ें: आपको तो नहीं है विटामिन बी12 की कमी? 

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Clove Waterhealth tipslifestyle news
Advertisement
Advertisement