whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Cucumber Pickle Recipe: झटपट तैयार होगा खीरे का अचार, जानें रेसिपी और बनाने की विधि

Cucumber Pickle Recipe: खीरे का सलाद या रायता तो खूब खाया होगा क्या कभी खीरे का अचार खाया है? अगर नहीं, तो आइए आपको खीरे का अचार बनाने का आसान तरीका बताते हैं।
05:41 PM Sep 11, 2024 IST | Simran Singh
cucumber pickle recipe  झटपट तैयार होगा खीरे का अचार  जानें रेसिपी और बनाने की विधि
खीरे का अचार

Cucumber Pickle Recipe: "अचार" का नाम सुनते ही कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। तरह-तरह के पकवानों को याद दिलाने वाले अचार की भी कई वैरायटी होती है। खट्टे, मीठे, तीखे, चटपटे  जैसे स्वाद के अचार होते हैं, जिनका लुत्फ परांठे हो या दाल-चवाल के साथ उठाया जा सकता है। अचार खाने के शौकीन हैं तो आपने आम, नींबू, कटहल, मिर्च आदि से बने अचार तो खाए ही होंगे, लेकिन क्या कभी खीरे का अचार खाया है?

Advertisement

जी हां, "खीरे का अचार" इसे बनाना बेहद आसान है और सेहत के लिए भी ये काफी फायदेमंद है। आज की रेसिपी में हम आपको खीरे का अचार बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसका स्वाद

खीरे के अचार के लिए सामग्री (Cucumber Pickle Ingredients)

  • खीरा
  • जीरा
  • धनिया
  • सौंफ
  • हरी मिर्च
  • लहसुन
  • राई
  • हींग
  • नींबू
  • मेथी दाना
  • मूंगफली
  • सूखी लाल मिर्च
  • हल्दी पाउडर
  • सरसों का तेल

ये भी पढ़ें- Leftover Roti Recipe: रात की बासी रोटी से बनाएं ये टेस्टी रेसिपी

Advertisement

खीरे का अचार बनाने की विधि (Cucumber Pickle Method)

  1. खीरे को अच्छे से धो लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में खीरा काट लें।
  2. कटे हुए खीरे को एक बड़े कटोरे या परात में अलग रख दें।
  3. इसके बाद खीरे में तड़का लगाने के लिए सामाग्री को भुन लें।
  4. इसके लिए गैस पर पैन रखकर मूंगफली, जीरा, धनिया डालें।
  5. मेथी दाना और सौंफ को भी डालकर सुनहरा होने तक भुन लें।
  6. हरी मिर्च और लहसुन की कलियां भी भुन लें और सभी को गैस से उतार लें।
  7. ठंडा होने पर मिक्सी में पीस लें और कटे हुए खीरों में इस मिश्रण को डालकर मिक्स करें।

तड़के के बाद हो जाएगा अचार तैयार

  • एक बार फिर तड़का लगाना है जिसके लिए पैन को गैस पर रखें।
  • इसमें 3 चम्मच सरसों का तेल डालकर गर्म कर लें।
  • इसमें राई, हींग, सूखी लाल मिर्च और हल्दी पाउडर डालें और भुन लें।
  • अब खीरे पर इससे तड़का लगा दें और ऊपर से नींबू का रस डालकर अच्छे मिक्स कर लें।

बस इतने आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप घर पर ही खीरे का अचार तैयार कर सकेंगे, जो स्वाद और सेहत दोनों लिहाज से बेस्ट हो सकता है। आपको इसे फटाफट तैयार हो जाने वाले खीरे के अचार की रेसिपी कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- खीरे और बूंदी से नहीं इस ड्राई फ्रूट से बनाएं रायता, जानें रेसिपी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो