होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Cucumber Pickle Recipe: झटपट तैयार होगा खीरे का अचार, जानें रेसिपी और बनाने की विधि

Cucumber Pickle Recipe: खीरे का सलाद या रायता तो खूब खाया होगा क्या कभी खीरे का अचार खाया है? अगर नहीं, तो आइए आपको खीरे का अचार बनाने का आसान तरीका बताते हैं।
05:41 PM Sep 11, 2024 IST | Simran Singh
खीरे का अचार
Advertisement

Cucumber Pickle Recipe: "अचार" का नाम सुनते ही कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। तरह-तरह के पकवानों को याद दिलाने वाले अचार की भी कई वैरायटी होती है। खट्टे, मीठे, तीखे, चटपटे  जैसे स्वाद के अचार होते हैं, जिनका लुत्फ परांठे हो या दाल-चवाल के साथ उठाया जा सकता है। अचार खाने के शौकीन हैं तो आपने आम, नींबू, कटहल, मिर्च आदि से बने अचार तो खाए ही होंगे, लेकिन क्या कभी खीरे का अचार खाया है?

Advertisement

जी हां, "खीरे का अचार" इसे बनाना बेहद आसान है और सेहत के लिए भी ये काफी फायदेमंद है। आज की रेसिपी में हम आपको खीरे का अचार बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसका स्वाद

खीरे के अचार के लिए सामग्री (Cucumber Pickle Ingredients)

ये भी पढ़ें- Leftover Roti Recipe: रात की बासी रोटी से बनाएं ये टेस्टी रेसिपी

खीरे का अचार बनाने की विधि (Cucumber Pickle Method)

  1. खीरे को अच्छे से धो लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में खीरा काट लें।
  2. कटे हुए खीरे को एक बड़े कटोरे या परात में अलग रख दें।
  3. इसके बाद खीरे में तड़का लगाने के लिए सामाग्री को भुन लें।
  4. इसके लिए गैस पर पैन रखकर मूंगफली, जीरा, धनिया डालें।
  5. मेथी दाना और सौंफ को भी डालकर सुनहरा होने तक भुन लें।
  6. हरी मिर्च और लहसुन की कलियां भी भुन लें और सभी को गैस से उतार लें।
  7. ठंडा होने पर मिक्सी में पीस लें और कटे हुए खीरों में इस मिश्रण को डालकर मिक्स करें।

तड़के के बाद हो जाएगा अचार तैयार

बस इतने आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप घर पर ही खीरे का अचार तैयार कर सकेंगे, जो स्वाद और सेहत दोनों लिहाज से बेस्ट हो सकता है। आपको इसे फटाफट तैयार हो जाने वाले खीरे के अचार की रेसिपी कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- खीरे और बूंदी से नहीं इस ड्राई फ्रूट से बनाएं रायता, जानें रेसिपी

Open in App
Advertisement
Tags :
Cucumber Benefitslifestyle newsPickle RecipeRECIPE
Advertisement
Advertisement