whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Dogs Stress Symptoms: क्या आपका डॉग भी है स्ट्रेस में? ये हैं 5 लक्षण और कारण

Dogs Stress Symptoms: आपके पास भी डॉग है तो इन लक्षणों को जान लीजिए जिससे पता लग सकेगा कि आपका डॉगी तनाव में है, आइए विस्तार से जानते हैं।
01:21 PM Sep 20, 2024 IST | Simran Singh
dogs stress symptoms  क्या आपका डॉग भी है स्ट्रेस में  ये हैं 5 लक्षण और कारण
क्या आपका कुत्ता भी तनावग्रस्त है?

Dogs Stress Symptoms: क्या आपके घर में डॉग है? लेकिन वो आपको पहले जैसे खुशनुमा मिजाज या कहें कि मौज-मस्ती करते हुए नजर नहीं आ रहा है? दिनभर भौकते रहना या कुछ न कुछ फाड़ने में लगा हुआ रहता है, जिसे देखकर आपका महसूस हो रहा है कि कुछ तो गड़बड़ है। आप सोच रहे हैं कि आपका डॉगी बढ़ती उम्र के साथ बदल रहा है या वो बीमार है? तो शायद आपका ये सोचना गलत भी हो सकता है क्योंकि एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिससे पता चल सकता है कि आपका डॉगी तनाव में है।

Advertisement

क्या आपके डॉग को है स्ट्रेस?

दरअसल, डॉग्स भी स्ट्रेस में होते हैं जिनकी पहचान करना डॉग ऑनर के लिए आसान नहीं हो पाता है। कुछ लक्षणों के दिखने पर ऑनर्स उन्हें बीमार समझ लेते हैं या उनका डॉग बढ़ती उम्र के साथ बिगड़ रहा है, ये सोच लेते हैं। मगर शोध में खुलासा हुआ है कि डॉग्स में चिड़चिड़ेपन या तनाव होने की खास वजह पर्याप्त नींद न लेना है।

ये भी पढ़ें- हार्ट अटैक से पहले दिखते हैं ये 5 संकेत, शुरुआत में ही अलर्ट रहें

Advertisement

डॉग्स के लिए पर्याप्त नींद जरूरी

इंसानों के लिए 8 से 9 घंटे की नींद काफी होती है, लेकिन डॉग्स के लिए 13 से 16 घंटे सोना जरूरी होता है। 10 घंटे सोना भी उनकी नींद को पूरा नहीं कर सकते हैं। UK में किए गए एक शोध से पता चला है कि 5.6 मिलियन डॉग्स हैं जो 10 घंटे तक भी नहीं सो पाते हैं और वो नींद न पूरी होने की समस्या से परेशान रहते हैं। यहां तक कि जिस घर में बच्चे होते हैं वहां रहने वाले डॉग्स के लिए 8 घंटे की नींद तक पूरी करना मुश्किल होता है।

डॉग्स के तनाव में होने के लक्षण

1. थकान- आपको अपना डॉग हमेशा थका हुआ दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि उसकी नींद पूरी नहीं हो पा रही है और वो तनाव में जाता जा रहा है।

Advertisement

2. भूख में बदलाव- पहले जिस चीज को बड़े शौक के साथ खाता था, अब देखना तक पसंद नहीं कर रहा है और खाना भी नहीं खा रहा है तो हो सकता है कि वो स्ट्रेस में हो।

3. छिपना और हटना- पहले आपके घर आते ही आपके पास भागकर आता था, लेकिन अब आप से ही दूर-दूर रहता है। खास एक्टिव नहीं रहता तो हो सकता है स्ट्रेस में हो।

4. अपने पैर चाटना- आपका डॉग अपने पैरों को चाटने लगना है और चुपचाप किसी कौने में बैठा रहता है तो आपका डॉगी स्ट्रेस में हो सकता है।

5. खेलने या घूमने में कोई रुचि नहीं- बाहर घूमने जाने या आपके साथ या फिर अकेले भी आपका डॉगी खेलने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है तो ये भी एक स्ट्रेस का लक्षण है।

ये भी पढ़ें- एनीमिया के मरीज खाली पेट कर लें यह काम, बढ़ जाएगा हीमोग्लोबिन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो