चेहरा धोते समय की गई इन 3 गलतियों से फेस हो सकता है खराब!
Face Washing Mistakes: हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा हर समय ग्लो करता रहे। उसकी स्किन पर कभी भी कोई दाग-धब्बे न आएं। इसके लिए लड़कियों से लेकर लड़कों तक हर कोई तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी कई बार उन्हें पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिल पाता है। हालांकि स्किन से जुड़ी आपकी छोटी-बड़ी गलतियां चेहरे का नूर हमेशा-हमेशा के लिए छीन भी सकती हैं। इसके अलावा चेहरा धोते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो इससे आपका चेहरा खराब भी हो सकता है। चलिए जानते हैं पानी से चेहरा धोते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें- हाइट के अनुसार होगा वजन तो शरीर को मिलेंगे अनगिनत फायदे! जानें क्या आप हैं फिट
हाथ करें साफ
चेहरा धोने से पहले अपने हाथों को साफ पानी से अच्छे धोना चाहिए। गंदे हाथों से चेहरा धोते हैं, तो इससे चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है। अगर आपके हाथ पर किसी भी तरह का केमिकल या इंक लगी है, तो सबसे पहले अपना हाथ धोएं और फिर अपने चेहरे को धोएं। नहीं तो इससे चेहरे पर इंफेक्शन हो सकता है।
FACE WASHING MISTAKES 🧼
Using a dirty or abrasive towel to wash or dry your face.
Not using the right cleaner for your skin type.
Not Cleaning your skin after removing makeup.
Washing your face with water that is too hot or too cold.
Applying your cleanser to dry skin. pic.twitter.com/OC8MDAOdGy
— Kiss Selfcare Skincare (@TryKissSelfcare) December 5, 2020
साबुन
चेहरे को कभी भी साबुन से नहीं धोना चाहिए। दरअसल, साबुन में कठोर रसायन होते हैं, जिससे स्किन रूखी हो सकती है। इसके अलावा साबुन में डिटर्जेंट की भी हाई मात्रा होती है, जिससे त्वचा बेजान व खराब हो सकती है। इसलिए फेस को हमेशा फेसवॉश से धोना चाहिए। अगर फेस वॉश खत्म हो गया है, तो ऐसे में आप बेसन से भी चेहरे को साफ कर सकते हैं।
गुनगुना पानी
चेहरे को हमेशा गुनगुने पानी से धोना चाहिए। अगर आप ज्यादा गर्म या ज्यादा ठंडे पानी से फेस को वॉश करते हैं, तो इससे स्किन ड्राई हो सकती है। वहीं जिन लोगों की सेंसिटिव स्किन होती है, उन्हें गलती से भी फेस को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे उनका चेहरा खराब हो सकता है। इसके अलावा दिन में केवल चार से पांच बार ही चेहरा साफ करना चाहिए। बार-बार फेस को धोने से भी चेहरे की रंगत कम होने लगती है।
Practicing These Damaging Face Washing Mistakes Will AGE Your Skin. Discover what can be your super protective #AntiAging technique for your #SkinCare Health. #women #skin #skinhealth #beauty #skintips #womenshealth #beautytips https://t.co/98PT5vKjy3 pic.twitter.com/AUjSSKrqVh
— Celebrate Woman (@DiscoverSelf) July 13, 2023
ये भी पढ़ें- गर्मियों में ठंडा पानी पीने से सेहत को 3 बड़े नुकसान, ये विकल्प है बेस्ट
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।