Fashion Tips: बनारसी साड़ी संग ट्राई करें आलिया, तमन्ना और सान्या जैसे ब्लाउज
Fashion Tips: बनारसी साड़ी लगभग हर भारतीय महिला की पहली पसंद होती, जिसे वह ट्रेंडिंग लुक के साथ पहनती हैं। इसके लिए ट्रेंडी डिजाइनर ब्लाउज भी हैं जरूरी होते हैं। अगर आप भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तरह भीड़ से अलग और परफेक्ट दिखना चाहती हैं तो इसके लिए ट्रेंडी डिजाइनर ब्लाउज को इन साड़ियों पर पहन सकती हैं। बनारसी साड़ी शादी सहित पारंपरिक अवसरों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। कई बार जब साड़ी को परफेक्ट तरीके से डिजाइन किए गए ब्लाउज के साथ नहीं पहना जाए, तो इसकी खूबसूरती खराब भी हो जाती है। आइए जानते हैं कि आप किन-किन बॉलीवुड सेलिब्रिटी से इंस्पायर्ड होकर डिजाइनर ब्लाउज के लिए टिप्स ले सकते हैं?
स्ट्रैपलेस ब्लाउज - आलिया भट्ट
बनारसी साड़ी के साथ स्ट्रैपलेस ब्लाउज चुनना इसे एक बेहतरीन ऑप्शन बनाता है। आलिया भट्ट की तरह, गोल्डन सीक्विन्ड स्ट्रैपलेस ब्लाउज चुनें और इसे अपनी पसंदीदा बनारसी साड़ी के साथ पहनें। स्ट्रैपलेस ब्लाउज बोल्ड और पारंपरिक लुक देता है। आप अपनी साड़ी के पूरे लुक को निखारने के लिए कुंदन ज्वेलरी, ग्लैम मेकअप और को भी बन चुन सकती हैं।
मैचिंग ग्लास स्लीव ब्लाउज - तमन्ना भाटिया
ज्यादातर बनारसी साड़ियां ब्लाउज पीस के साथ आती हैं। आप इसका फायदा उठा सकती हैं क्योंकि पारंपरिक बनारसी साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगता है। तमन्ना भाटिया की तरह मैचिंग ग्लास स्लीव ब्लाउज के साथ खूबसूरत बनारसी साड़ी पहनना किसी भी अवसर के लिए पारंपरिक लुक को और भी निखार देगा।
कॉलर ब्लाउज - सान्या मल्होत्रा
कॉलर वाला ब्लाउज आपके बनारसी साड़ी लुक में एक स्टाइलिश और स्मार्ट टच देता है। मिसेज एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा से प्रेरणा लें, जो बनारसी साड़ी के साथ पफ्ड-स्लीव, कॉलर वाला ब्लाउज पहनती हैं। यह ब्लाउज डिजाइन आपके पारंपरिक पहनावे को एक अलग लेवल पर ले जाएगा। लो बन बांधें और पूरे लुक को निखारने के लिए सॉफ्ट ग्लैम मेकअप को अपना सकती हैं।
ये भी पढ़ें- बेटाइम नींद आना इस बीमारी के संकेत, आजमाएं ये 5 टिप्स
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।