whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भूलकर भी न रखें फ्रिज में ये 10 चीजें, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

Foods to Avoid Storing in Fridge: हम फलों से लेकर सब्जियों तक सभी को फ्रिज में स्टोर कर के रखते हैं ताकी ये चीजें खराब न हो सकें। लेकिन क्या आपको पता है कुछ ऐसे फूड्स भी हैं जिन्हें हमें फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। आइए जानते हैं कौन से हैैं वो फूड्स।
02:27 PM Aug 11, 2024 IST | Sonali Pant
भूलकर भी न रखें फ्रिज में ये 10 चीजें  वरना पड़ सकते हैं लेने के देने
Foods to avoid keeping in fridge

Foods to Avoid Storing in Fridge: फ्रिज ने कई सालों से हमारे घरों में अपनी एक खास जगह बना रखी है। इसमें कई सारी चीजें रखी जाती हैं जैसे पानी, सब्जियां, फल आदि। खासतौर पर गर्मियों के मौसम में तो इसका इस्तेमाल और भी बढ़ जाता है क्योंकि इस मौसम में बाहर रखी चीजों से बदबू आने लगती है और वो जल्दी भी खराब होने लगते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कुछ फूड्स ऐसे भी हैं जिन्हें हमें कभी भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। आइए जानते हैं कौन से हैं वो फूड्स और इन्हें फ्रिज में क्यों नहीं रखना चाहिए।

Advertisement

किन फूड्स को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए

टमाटर

हम अक्सर सोचते हैं कि टमाटर को अगर हम बाहर रखेंगे तो ये खराब हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं है टमाटर को फ्रिज में रखने से इसकी बाहर की परत खराब हो जाती है और ये ज्यादा खट्टा होने लगता है।

शहद

शहद को फ्रिज में रखने से इसका टेक्सचर खराब हो जाता है और ये जम जाता है। जिसके कारण शहद का स्वाद भी खराब हो जाता है।

Advertisement

तरबूज

गर्मियों के मौसम में खूब खाया जाने वाला फल तरबूज अक्सर फ्रिज में रख दिया जाता है। तरबूज में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जिसे जब आप फ्रिज में रखते हैं तो वो मर जाते हैं और साथ ही इसका स्वाद भी खराब हो जाता है।

water melon

Advertisement

ये भी पढ़ें- करेले के साथ भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, वरना हो जाएगी तबियत खराब

ब्रेड

ब्रेड को अक्सर हम फ्रिज में रखते हैं लेकिन ऐसा करने से ब्रेड  सूखने लगता है और जल्दी खराब हो जाता है।

कॉफी

कॉफी को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप इसे फ्रिज में रखते हैं तो ये कंडेन्स हो जाती है और सूख जाती है। कॉफी को रखने के लिए आप किसी एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें।

आलू

आलू को फ्रिज में रखने से मना किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब इसे फ्रिज में रखा जाता है तो फ्रिज का तापमान इसके स्टार्च को ब्रेक कर देता है और आलू के मीठेपन को बढ़ा देता है। इसके बाद जब आलू को पकाया जाता है तो इससे एक  हानिकारक केमिकल निकलता है जिससे कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।

प्याज

प्याज को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि प्याज बहुत जल्दी मॉइस्चर को अब्जॉर्ब कर लेता है जिसके कारण वो खराब हो जाता है।

onion

लहसुन

जब लहसुन को फ्रिज में रखा जाता है तो इससे वो बहुत जल्दी अंकुरित होने लगता है। साथ ही लहसुन में मौजूद कई सारे पोषक तत्व भी मरने लगते हैं।

केले

केले को कभी भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इससे इसका टैक्सचर, टेस्ट सब खराब होने लगता है। केले फ्रिज में रखने से ये काले होने लगते हैं।

ऑलिव ऑयल

जैतून के तेल को भी फ्रिज में रखने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि जब ऑलिव ऑयल को फ्रिज में रखा जाता है तो ये सॉल्डिफाय होकर क्रिस्टल में जमने लगता है और इसका टेक्सचर खराब होने लगता है।

ये भी पढ़ें- फॉलिक एसिड के सेवन को घटाने से बढ़ जाती है उम्र, नई रिसर्च में हुआ खुलासा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो