होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

अब नहीं करनी होगी घंटों की मेहनत, 'गाजर के हलवे' की इस आसान रेसिपी के सामने हलवाई की ट्रिक भी फेल

05:15 PM Jan 17, 2023 IST | News24 हिंदी
Advertisement

Gajar ka Halwa Recepie: ठंड का मौसम आते ही गाजर के हलवे की याद आने लगती है और यह एक ऐसी डिश है, जिसे हर कोई पंसद करता है। सर्दियों में बेहद पसंद की जाने वाली इस डिश से मीठा खाने वालों के मजे आ जाते हैं, क्योंकि ठंड के मौसम में हर घर में गाजर का हलवा बनता हैं।

Advertisement

त्योहारी सीजन में भी मिठाई की दुकानों पर गाजर का हलवा खूब दिखाई देता हैं। शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसे गाजर का हलवा पसंद ना हो।

ठंड के आते ही मार्केट में बड़ी मात्रा में गाजर की उपलब्धता हो जाती है और इसी के साथ घरों में स्पेशल गाजर के हलवे की डिमांड शुरू हो जाती है। गाजर का हलवा आप किसी खास मौके या फिर त्योहार पर भी बना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि कैसे गाजर का हलवा बनाते हैं।

और पढ़िए –Basant Panchami Recipe: बसंत पंचमी पर बनाएं ये स्वादिष्ट रेसिपी, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग!

Advertisement

कई लोगों को गाजर के हलवे की परफेक्ट रेसिपी नहीं पता होती और इसके लिए वह मार्केट में जाकर गाजर के हलवे का स्वाद लेते हैं. हालांकि इसको घर में भी तैयार करना बहुत आसान है. (societyofrock.com) गाजर का हलवा बनाने के लिए आपको पहले गाजर, चीनी, दूध और ड्राई फ्रूट्स को लेना होता है। इन सबको मिलाकर ही आपको ये लजीजदार स्वीट डिश खाने को मिलती है और इसे खाने के बाद बच्चे से लेकर बड़े तक सब खुश हो जाते हैं।

गाजर हलवा बनाने के लिए सामग्री-

गाजर (बड़े साइज़) – 5, मावा– 1/2 कप, दूध– 1 कप, चीनी– 1/2 कप, बादाम कटे– 10, काजू कटे– 8, किशमिश– 10 नग, पिस्ता कटा– 5 नग, पिसी इलायची– 1 टी स्पून, घी– 1/4 कप, सूखे मेवे – 1 टेबल स्पून।

और पढ़िए –Kanji Drink Recipe: कांजी पीने के ये हैं कई फायदें, जानिए रेसिपी

गाजर का हलवा बनाने की विधि

गाजर का हलवा बनाने के लिए आपको सबसे पहले गाजर को साफ पानी से धोकर पोंछना होता है। इसके बाद गाजर को आप कद्दूकस कर लें। इसके बाद गैस पर एक कड़ाही रखकर उसमें दूध डालकर कद्दूकस की हुई गाजर को उसमें मिला दें। इसको अब मीडियम आंच पर पकने दें और दूध और गाजर को चमचे की मदद से चलाते रहें।

इसके बाद जब गाजर का पानी सूख जाए और दूध गाढ़ा हो जाए, तो इसमें चीनी मिलाएं और घी डालकर इसको अच्छे से मिला लें। इसके बाद चीनी गर्म होकर पानी छोड़ेगी उसको भी सुखा लें। गाजर जब अच्छी तरह से पक जाए, तो इसमें मावा यानि खोया मिला दें।

यहां ध्यान रखें कि मावा मिक्स करने से पहले उसे अच्छी तरह से दोनों हाथों से मैश कर लें और हलवे को अच्छे से चलाते रहे। इसके बाद इसमें ड्राई फ्रूट्स काजू, बादाम, पिस्ता, किशमिश मिला लें, जिसे आपने पहले से ही काटकर रखा हुआ है। इसके बाद मीडियम आंच पर इसको पकने दें और हलवे में इलायची पाउडर को मिक्स कर दें. इसके बाद आपको हलवे से भीनी-भीनी पकने की खुशबू आएगी, तो गैस को बंद कर दें.

इस तरह गाजर का हलवा बनकर तैयार हो गया है. इसमें आप ऊपर से भी काजू, बादाम के टुकड़े डालकर गार्निंश कर सकते हैं. इसके बाद गाजर का हलवा सर्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इस विंटर सीजन में आप भी गरमागरम हलवे का मजा लें सकते हैं।

और पढ़िए –Recipe से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

Open in App
Advertisement
Tags :
Gajar ka Halwa RecepieGajar ka Halwa Recepie for wintersGajar ka Halwa Recepie in hindi
Advertisement
Advertisement