whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hair Growth Oil: इस तेल से करें स्कैल्प की मसाज, तेजी से होगी ग्रोथ, मजबूत भी बनेंगे आपके बाल

07:44 PM Jun 21, 2023 IST | Bhoopendra Rai
hair growth oil  इस तेल से करें स्कैल्प की मसाज  तेजी से होगी ग्रोथ  मजबूत भी बनेंगे आपके बाल
Hair Growth Oil

Hair Growth Oil: अगर आप बालों की ग्रोथ करना चाहते हैं तो कद्दू के बीजों के तेल का यूज करें। यह प्राकृतिक रूप से बाल बढ़ाने के लिए भी पहचाना जाता है। कद्दू के बीज के तेल में सेलेनियम, आयरन, कैल्शियम, विटामिन-ए, बी, सी और जस्ता, कॉपर, मैग्नीशियम पाए जाते हैं, ये सभी पोषक तत्व बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी माने जाते हैं। जानिए इसका यूज करने का तरीका और फायदे।

Advertisement

बालों में कद्दू तेल लगाने के तीन तरीके

  1. बालों में कद्दू के बीज का तेल आप 3 तरीकों से लगा सकते हैं। सबसे पहले तो आप सीधा स्कैल्प पर इसे लगा सकते हैं। इसके लिए 4 बूंद डालकर स्कैल्प की मसाज करें।
  2. आप इसे किसी पेपरमिंट ऑयल के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसके लिए तेल की कुछ बूंदे पेपरमिंट ऑयल की 4-5 बूंदो के साथ मिलाएं। मिक्सर को स्कैल्प पर मसाज करें।
  3. बालों को मजबूत बनाने के लिए तीसरे तरीके में इसे बेस ऑयल या हेयर मास्क के साथ मिलाकर लगा सकते हैं।

बालों में कद्दू का तेल लगाने के लाभ

  1. कद्दू के बीजों का तेल बालों में नमी बनाए रखता है। इसकी मसाज से बालों की जड़े मजबूत होती हैं।
  2. कद्दू के बीज के तेल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी फैटी एसिड बालों को डैमेज होने से रोकता है।
  3. बालों को चमकदार बनाने में भी कद्दू के बीजों का तेल फायदेमंद होता है। उसमें लिनोलेइक एसिड और ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है, ये बालों की चमक बढ़ाते हैं।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

(Alprazolam)

Advertisement

Advertisement
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो