Hangover Home Remedies: नए साल की पार्टी का हैंगओवर उतार देंगे 3 घरेलू उपाय, मिनटों में दूर होगा सिर दर्द
Hangover Home Remedies: हर कोई नए साल पर पार्टी तो जरूर करता है और कई पार्टियों में लोग शराब भी पीते हैं। कई बार ऐसी पार्टियों में लोग ज्यादा शराब पी लेते है, जो उनकी सेहत के लिए नुकसान पहुंचाता है। वहीं कई बार हैंगओवर इतना ज्यादा हो जाता है कि उसे झेलना मुश्किल हो जाता है। इस दौरान आपको सिर दर्द, थकान और गले में दर्द जैसी समस्या हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि इससे छुटकारा पाने के लिए आप कौन-कौन से घरेलू उपाय अपना सकते हैं?
दही खाएं
दही शराब का नशा और हैंगओवर दोनों को कम करने में मदद करती है। इसे खाने से पहले ध्यान रखें कि फीका ही खाएं, चीनी ना मिलाएं। दही खाने से बॉडी में गुड बैक्टीरिया का संचार होता है। अक्सर शराब पीने की वजह से बॉडी में हार्मफुल बैक्टीरिया गट हेल्थ को नुकसान पहुंचाते हैं। दही उन खराब बैक्टीरिया की जगह गुड बैक्टीरिया के लेवल को बढ़ाने में मदद करती है।
ये भी पढ़े- सर्दियों में मॉर्निंग वॉक के दौरान भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां, नहीं तो पड़ सकता है भारी
अदरक और शहद का सेवन
ज्यादा शराब पीने की वजह से घबराहट और उल्टियां होने लगती है। ऐसे समय में आप अदरक को घिस कर एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं। अदरक में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो शरीर में नशे से पैदा होने वाले बैक्टीरिया को करता है और उल्टी से तुरंत राहत दिलाता है। साथ ही शहद और अदरक खाने से हैंगओवर भी छुटकारा मिलता है।
केला खाएं
केला हैंगओवर उतारने में आपकी मदद कर सकता है। केले में भरपूर मात्रा में पोटेशियम और कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो शरीर में प्रोबायोटिक्स का संचार करते हैं। इसके साथ ही ये पानी की कमी को दूर करते हैं और शरीर को हाइड्रेट रखते हैं। शराब पीने से आपके शरीर में कई पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, ऐसे में केला खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है।
ये भी पढ़े- विटामिन डी की कमी के होते हैं ये 3 संकेत, जानें कैसे करें बचाव
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।