whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Home Remedies: मुंह की बदबू से हैं परेशान? अपनाएं ये 7 घरेलू नुस्खे, मिलेगा तुरंत आराम

Home Remedies for Bad Breath: मुंह से स्मेल आने का कारण उसमें मिलने वाले बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो दांतों के बीच में होते हैं, लेकिन सिर्फ यही वजह नहीं हैं और भी कई वजह पाई जाती हैं। ऐसे में मुंह की बदबू को दूर करने के लिए कई घरेलू नुस्खे हैं, जो खराब स्मेल से छुटकारा दिला सकते हैं। 
09:35 AM Apr 08, 2024 IST | Deepti Sharma
home remedies  मुंह की बदबू से हैं परेशान  अपनाएं ये 7 घरेलू नुस्खे  मिलेगा तुरंत आराम
Image Credit: Freepik

Home Remedies for Bad Breath: मुंह से बदबू आना नॉर्मल समस्या है, लेकिन इसके पीछे बहुत सी वजह हो सकती हैं। स्मोकिंग, मुंह का सूखापन, मसूड़ों की बीमारी, साइनस की वजह से भी मुंह में स्मेल आती है। इसलिए, तो रोजाना अपने दांत और जीभ की क्लीनिंग करना बहुत जरूरी होता है। एक वजह यह भी मानी जाती है कि अगर पानी कम पीते हैं, तो भी बदबू आती है।

Advertisement

मुंह से आने वाली स्मेल पर अगर समय से ध्यान न दें, तो कभी-कभी इस कारण दूसरे के सामने शर्मिंदगी महसूस होती है। मुंह से स्मेल आना पायरिया बीमारी बढ़ाने का खतरा भी पैदा करता है। अगर आप ज्यादा ही मुंह की बदबू से परेशान हैं तो ये कुछ घरेलू नुस्खे हैं, जिससे छुटकारा मिल सकता है।

मुंह की बदबू कई कारणों से हो सकती है, जैसे कि बाजारी खाना खाना, पेट में संक्रमण, ओरल हेल्थ से संबंधित समस्याएं और दांतों की सफाई में लापरवाही करना। ये कुछ घरेलू नुस्खे हैं जो मुंह की बदबू को दूर करने में मदद कर सकते हैं-

Advertisement

नियमित दांतों की सफाई

दिन में दो बार दांतों की सफाई करें और अपने दांतों की दो-दो महीने में एक बार डेंटिस्ट से जांच करवाएं।

Advertisement

मुंह को धोना

रोजाना अदरक का रस और नमक मिलाकर मुंह को वॉश करें।

नींबू का रस

नींबू का रस पीने से मुंह की बदबू कम होती है।

पानी की अच्छी मात्रा में सेवन

ज्यादा पानी पीने से आपके मुंह में मौजूद बैक्टीरिया निकल जाते हैं, जिससे बदबू कम होती है।

लौंग का सेवन

लौंग को चबाने से भी मुंह की बदबू में आराम मिलता है।

हर्बल 

नीम, बबूल और तुलसी के चूर्ण का इस्तेमाल करके भी आप मुंह से आनेे वाली स्मेल दूर कर सकते हैं। इसके लिए पाउडर से मुंह के अंदर मसाज करें। ये भी मुंह की बदबू को दूर करने में मदद कर सकते हैं।

फ्लेवर माउथवॉश

खाने के बाद या दिन में कुछ बार अदरक और तुलसी के पानी से मुंह को वॉश करें।

ये भी पढ़ें-  महिलाएं खुद को कैसे रखें हेल्दी? 6 बातों का रखें ध्यान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो