whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Home Remedies: गर्मी में बाल झड़ने से हैं आप भी परेशान? बस बिना देर लगाएं अपनाएं ये 7 नुस्खे

Home Remedies For Hair Fall: बदलती जीवनशैली, खानपान सही न होना, प्रदूषण में ज्यादा रहना आदि कारणों से हेयर फॉल की समस्या होती है, लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर झड़ते बालों पर रोक लगा सकते हैं, आइए जानें ये घरेलू नुस्खे.. 
08:26 PM Apr 14, 2024 IST | Deepti Sharma
home remedies  गर्मी में बाल झड़ने से हैं आप भी परेशान  बस बिना देर लगाएं अपनाएं ये 7 नुस्खे
बाल झड़ने के घरेलू उपचार Image Credit: Freepik

Home Remedies For Hair Fall: गर्मियों में बाल रूखे और बेजान से हो जाते हैं, जिससे हेयर फॉल की परेशानी बढ़ती है। ऐसे में गर्मी के मौसम में काफी ज्यादा केयर करना जरूरी है। कई लोग हेयर फॉल को रोकने के लिए महंगे से महंगे से हेयर प्रोडक्ट का यूज करते हैं, लेकिन बहुत कम ऐसा होता है कि बालों का झड़ना कम होता है।

Advertisement

ऐसे में आप चाहें तो कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से बालों को मजबूती दे सकते हैं और हेयरफॉल पर लगाम लगा सकते हैं। गर्मी में झड़ने वाले बालों को रोकने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे हैं जिन्हें आप आजमा सकते हैं-

नारियल तेल

नारियल तेल में पोषक तत्व होते हैं जो बालों को मजबूती प्रदान करते हैं। गर्मी में इसका नियमित इस्तेमाल बालों को मुलायम और चमकदार बनाए रखता है।

Advertisement

एलोवेरा

एलोवेरा बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके रस को बालों में लगाने से बाल मजबूत और झड़ने से बचे रहते हैं।

Advertisement

आंवला

आंवला बालों के लिए विटामिन सी का एक अच्छा सोर्स है जो बालों के झड़ने से रोकता है। आंवला का तेल या दूध में इसका इस्तेमाल करें।

अदरक और शहद

अदरक के रस में शहद मिलाकर इसे बालों में लगाने से बाल मजबूत और झड़ने से बचे रहते हैं।

रीठा, शिकाकाई और आंवला 

इन तीनों को मिलाकर शैम्पू बनाएं या बालों में इनका पेस्ट लगाएं। यह बालों को हेल्दी और मजबूत बनाने में मदद करता है।

बालों को वॉश करने का तरीका 

बालों को ज्यादा नमी देने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। नॉर्मल पानी से बालों को धोएं और बालों को अच्छी क्वालिटी के शैम्पू से वॉश करें।

प्रोटीन और बायोटिन युक्त डाइट

बालों के झड़ने को कम करने के लिए प्रोटीन और बायोटिन से भरपूर डाइट लें। ये सब आपको अंडे, मटर, पनीर, दाल आदि इसमें शामिल हैं।

इन नुस्खों को नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आप अपने बालों को झड़ने से बचा सकते हैं। अगर बालों का झड़ना बहुत ज्यादा है तो डॉक्टर से सलाह जरूर करें।

ये भी पढ़ें- Ambedkar Jayanti: जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकते हैं ये 10 अनमोल वचन

ये भी पढ़ें- Home Remedies: घर से निकलने से पहले अपनाएं ये 7 रेमेडीज, नहीं होगी टैनिंग 

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो