whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Instant Breakfast Recipe: नाश्ते में खाना है कुछ हेल्दी, झटपट बनाएं ओट्स दलिया की ये रेसिपी

Oats Dalia Recipe: अगर झटपट कुछ बनाना है और समझ नहीं आ रहा कि क्या बनाए, तो सबसे आसान रेसिपी आपको बताते हैं। आज आप इंस्टेंट रेसिपी में ओट्स दलिया बना कर टाइम से खा सकते हैं और खिला सकते हैं। आइए जान लेते हैं इसकी रेसिपी (Oats Dalia Recipe)..
06:30 AM Jul 08, 2024 IST | Deepti Sharma
instant breakfast recipe  नाश्ते में खाना है कुछ हेल्दी  झटपट बनाएं ओट्स दलिया की ये रेसिपी
oats dalia recipe Image Credit: Freepik

Oats Dalia Recipe: कई लोगों को सुबह-सुबह हेल्दी खाने की आदत होती है। ऐसे में हम सोचते हैं कि बनाकर खाएं। इसलिए कुछ ऐसे हैं, जो नाश्ता तक छोड़ देते हैं। क्योंकि कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें टाइम से उठने की आदत नहीं होती और ब्रेकफास्ट बनाने में लेट हो जाते हैं। इसलिए आज आप नाश्ते में एक बार हरी सब्जियों से भरपूर ओट्स दलिया वाली डिश खा सकते हैं और सबसे अच्छी बात है ये बनाने में आसान है। ओट्स दलिया एक हेल्दी और पौष्टिक नाश्ता है जिसे बनाना बहुत आसान है। यहां ओट्स दलिया की रेसिपी और इसे बनाने की विधि दी गई है..

Advertisement

सामग्री

  • ओट्स: 1 कप
  • पानी: 2 कप
  • दूध: 1 कप (वैकल्पिक, अधिक क्रीमी बनाने के लिए)
  • नमक: स्वाद अनुसार
  • सब्जियां: 1 कप (कटी हुई गाजर, मटर, बीन्स, शिमला मिर्च, टमाटर आदि)
  • प्याज: 1 छोटा (कटा हुआ)
  • टमाटर: 1 छोटा (कटा हुआ)
  • हरी मिर्च: 1-2 (कटी हुई)
  • अदरक-लहसुन पेस्ट: 1 चम्मच
  • हल्दी पाउडर: 1/4 चम्मच
  • जीरा: 1/2 चम्मच
  • सरसों के बीज: 1/2 चम्मच
  • करी पत्ते: कुछ पत्ते
  • हरा धनिया: सजावट के लिए (कटा हुआ)
  • तेल: 1-2 चम्मच
  • नींबू का रस: स्वाद अनुसार

बनाने की विधि

ओट्स भूनना

एक कढ़ाई में 1 कप ओट्स को सूखा भून लें जब तक वे हल्के सुनहरे रंग के न हो जाएं। इसे अलग रख दें।

Advertisement

तड़का लगाना

Advertisement

  • कढ़ाई में 1-2 चम्मच तेल गरम करें।
  • इसमें 1/2 चम्मच जीरा और 1/2 चम्मच सरसों के बीज डालें। जब ये चटकने लगें तो कुछ करी पत्ते डालें।
  • इसके बाद कटा हुआ प्याज और हरी मिर्च डालें और सुनहरा होने तक भूनें।
  • अदरक और लहसुन का पेस्ट डाले, कुछ देर तक भूनें।

सब्जियां डालना

  • कटी हुई सब्जियां (गाजर, मटर, बीन्स, शिमला मिर्च) और टमाटर डालें।
  • हल्दी पाउडर और स्वादानुसार नमक डालें।
  • सब्जियों को नरम होने तक भूनें।

ओट्स पकाना

  • भुने हुए ओट्स डालें और अच्छे से मिलाएं।
  • 2 कप पानी और 1 कप दूध (वैकल्पिक) डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • मिश्रण को उबाल लें, फिर आंच को कम कर दें और ढककर 5-7 मिनट तक पकाएं जब तक ओट्स और सब्जियां पूरी तरह पक न जाएं।
  • बीच-बीच में चलाते रहें ताकि दलिया तली में चिपके नहीं।

आखिरी स्टेप्स

  • जब दलिया पक जाए और सही कंसिस्टेंसी प्राप्त हो जाए, तो गैस बंद कर दें।
  • स्वाद अनुसार नींबू का रस डालें और अच्छे से मिलाएं।
  • कटा हुआ हरा धनिया से सजाएं।

कैसे करें सर्व

गरमा गरम ओट्स दलिया को बाउल में निकालें और नाश्ते के रूप में परोसें। इसे आप अचार या दही के साथ भी खा सकते हैं। यह हेल्दी और स्वादिष्ट ओट्स दलिया रेसिपी आपके नाश्ते को पौष्टिक और एनर्जी से भरपूर बनाएगी।

ये भी पढ़ें- घुटने के दर्द को दूर करने में कारगर मखाना और गुड़ से बना ये लड्डू, जरूर करें ट्राई

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो