whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IRCTC Tour Package: सस्ते में कीजिए माता वैष्णो देवी के दर्शन, जानें IRCTC का सस्ते Tour Package की डिटेल

Vaishno Devi Trip: आईआरसीटीसी नए साल से पहले सस्ते दामों में माता वैष्णो देवी के दर्शन करा रहा है। आइए टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
01:32 PM Dec 17, 2024 IST | Shivani Jha
irctc tour package  सस्ते में कीजिए माता वैष्णो देवी के दर्शन  जानें irctc का सस्ते tour package की डिटेल
Vaishno Devi Trip

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: सबसे पवित्र हिन्दू मंदिरों में से एक वैष्णो देवी का मंदिर है, जो देवी की शक्ति को समर्पित है। ये मंदिर देवी मां का स्वरूप है। ये मंदिर कटरा से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। बता दें कि ये मंदिर 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। जब भी माता के दर्शन की बात आती है तो सभी के मन में सबसे पहले वैष्णो देवी का ही नाम आता है। जम्मू के खूबसूरत पहाड़ों में बसे इस प्राचीन मंदिर को लेकर लोगों के मन में श्रद्धा भरी हुई है। पूरे साल इस मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों की लाइन लगी रहती है। अगर आप भी वैष्णो देवी जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। आईआरसीटीसी की ओर से रविवार से गुरुवार, दिल्ली से कटरा जाने वाली ट्रेन के टिकट को सस्ता कर दिया गया है। आइए जानते हैं ट्रेन के टिकटों के दाम और पैकेज के बारे में...

Advertisement

टूर पैकेज

इस पैकेज का नाम माता वैष्णो देवी है। बता दें कि ये ट्रेन नई दिल्ली से कटरा जाएगी, जिसमें आपको थर्ड एसी की सुविधा दी जाएगी। साथ ही इस पैकेज में खाने की भी सुविधा दी जाएगी। इसके बाद वहां पहुंचने पर 3 रातें और 4 दिन रुकने के लिए ताज या सिमिलर होटल की सुविधा है।

ये भी पढ़ें- दिल खुश कर देंगे दिल्ली के 4 बाजार, सीजन के आखिर में लगती है ‘तगड़ी सेल’

Advertisement

क्या है ट्रेन का किराया

OccupancyPrice (Per Person) 
सिंगल 10395 रुपये
डबल 7855 रुपये
ट्रिपल6795 रुपये
बच्चा (05-11 वर्ष) बिस्तर6160  रुपये
बच्चा (05-11 वर्ष) बिना बिस्तर5145 रुपये

इन बातों का रखें ध्यान

ये भी बढ़ें- दिल्ली के इन 5 मॉल्स में मनाएं Christmas, मन मोह लेगी क्रिसमस ट्री की खूबसूरती

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो