whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Recipe: घर पर ऐसे आसानी से बनाएं लौकी चाऊमीन, खाकर आ जाएगा मजा

Lauki Chowmein Recipe: चाऊमीन एक फेमस इंडियन स्ट्रीट फूड है। इसका स्वाद स्पाइसी होता है। चाऊमीन मैदे से बनती है, इसलिए यह सेहतमंद नहीं होती है। अगर हम आपको चाऊमीन का एक हेल्दी वर्जन सिखा दें, तो शायद आप इसे और चाव से खाएंगे।
04:21 PM Sep 25, 2024 IST | Namrata Mohanty
recipe  घर पर ऐसे आसानी से बनाएं लौकी चाऊमीन  खाकर आ जाएगा मजा

Lauki Chowmein Recipe: चाऊमीन एक पॉपुलर स्ट्रीट फूड है, जो भारत के हर शहर, हर गली में बिकता है। चाऊमीन एक चाइनीज डिश है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक की पसंदीदा होती है। चाऊमीन में सब्जियां डाली जाती हैं, मगर यह सेहत के लिए फायदेमंद नहीं होती है। इसका कारण यह है कि चाऊमीन में डलने वाले नूडल्स मैदे से बने होते हैं। मैदे वाली ये नूडल्स आपको बीमार कर सकती हैं। हम आपको इस हरी और फायदेमंद सब्जी से चाऊमीन बनाना सिखा रहे हैं, जो बनाने में भी आसान है और खाने में भी स्वादिष्ट है। चलिए, सीखते हैं इसे बनाने की विधि।

Advertisement

ये भी पढ़ें- घर पर अबॉर्शन खतरनाक, 6 नुकसान या जाएगी जान, गर्भपात के समय इन बातों का ख्याल रखें

लौकी चाऊमीन बनाने की सामग्रियां

  • 1 लम्बी लौकी
  • 2 बड़े चम्मच तेल
  • 1 पैकेट मैगी टेस्टमेकर मसाला
  • 1 बारीक कटी प्याज
  • आधी कटी शिमला मिर्च
  • 2 बारीक कटी हरी मिर्च
  • 2-3 बारीक कटे लहसुन
  • आधा इंच बारीक कटा अदरक
  • नमक स्वादानुसार
  • 1चम्मच टमाटर का सॉस

Advertisement

इसे बनाने की विधि

सबसे पहले एक लौकी को धोकर उसे लम्बा-लम्बा काट लें। इसके लिए बाजार में एक शेपर मिल जाता है, जिसकी मदद से लौकी बिल्कुल नूडल्स जैसी कट जाएगी। ध्यान रहे, आप लौकी का छिलका इसमें इस्तेमाल ना करें। अब गैस पर एक कढ़ाई चढ़ाकर गर्म होने रख दें। कढ़ाई में 2 बड़े चम्मच तेल डालकर गर्म कर लें। अब इसमें प्याज डालकर फ्राई कर लें। प्याज गोल्डन ब्राउन हो जाए तो उसके बाद शिमला मिर्च, हरी मिर्च और अदरक-लहसुन डालें। आप चाहें तो अदरक-लहसुन का फाइन पेस्ट बनाकर भी इसमें डाल सकते हैं। इसके बाद नमक डालकर मिला लें। 2-3 मिनट पकाने के बाद इसमें मैगी टेस्टमेकर मसाला डाल दें। थोड़ी देर फ्राई करने के बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर डालें। अब इसमें टोमेटो सॉस डालकर मिलाएं, फिर लौकी से तैयार किए गए नूडल्स इसमें डालकर अच्छे से फ्राई कर लें। अगर आपने पहले स्टेज में नमक कम डाला था तो अब नूडल्स डालने के बाद थोड़ा ऊपर से नमक डाल दें। ध्यान रहे, कहीं नमक ज्यादा न पड़ जाए। इसके बाद इन नूडल्स में थोड़ा पानी डालकर पकने के लिए छोड़ दें। अगर आपको नूडल्स को बिल्कुल ड्राई चाहिए तो पानी की कुछ बूंदें छिड़क दें ताकि वो कढ़ाई पर चिपके ना। 3-4 मिनट तक ऐसे ही चलाते हुए इन्हें पका लें और गैस बंद कर दें। आपके हेल्दी और टेस्टी लौकी नूडल्स बनकर तैयार हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- घर लाते ही सड़ जाते हैं केले? अपनाएं ये 3 टिप्स, लंबे समय तक रहेंगे फ्रेश!

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो