whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

चावल, मखाने के अलावा लौकी से भी बनाई जाती है खीर, जानें रेसिपी

lauki ki kheer recipe: आपने लौकी की सब्जी तो खाई होगी लेकिन क्या आपने कभी लौकी की खीर खाई है? ये खीर सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। आइए जानते हैं इसे कैसे बनाया जाए।
06:30 AM Jul 29, 2024 IST | News24 हिंदी
चावल  मखाने के अलावा लौकी से भी बनाई जाती है खीर  जानें रेसिपी
Lauki ki Kheer

lauki ki kheer recipe: लौकी की सब्जी तो आप सभी ने खाई होगी। ये लगभग हर घर में बनाई जाती है, लेकिन क्या आपने कभी लौकी की खीर खाई है? ये खीर शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है क्योंकि लौकी में कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। लौकी की खीर को आप आसानी से बना भी सकते हैं।

Advertisement

आमतौर पर लोग चावल की खीर बनाते हैं लेकिन लौकी की खीर भी काफी ज्यादा टेस्टी होती है। अगर आपने अभी तक लौकी की खीर नहीं खाई है तो एक बार इसे जरूर ट्राई करें।

ये भी पढ़ें- बिना मैदे के घर पर ही बनाएं ये हेल्दी पिज्जा, टेस्ट में होगा लाजवाब

Advertisement

सामग्री (lauki ki kheer ingredients)

  1. लौकी
  2. काजू
  3. बादाम
  4. चिरौंजी
  5. पिस्ता
  6. घी
  7. 1 किलो दूध
  8. चीनी(स्वादानुसार )
  9. इलायची पाउडर

Advertisement

लौकी की खीर बनाने की रेसिपी (lauki ki kheer recipe)

  1. लौकी की खीर बनाने के लिए सबसे पहले आप लौकी को छील कर इसे कद्दूकस कर लें।
  2. अब कद्दूकस की हुई लौकी को निचोड़ कर उससे सारा पानी निकाल लें।
  3. इसके बाद एक कढ़ाई में घी डालें और उसमें लौकी को अच्छे से भून लें।
  4. लौकी को भूनने से इसका कच्चापन चला जाएगा।
  5. ध्यान रहें कि आप गैस को मीडियम फ्लेम में ही रखें। ऐसा न करने से लौकी जल सकती है।
  6. इसके बाद कढ़ाई में दूध डाल दें।
  7. दूध के गाढ़े होने तक इसे अच्छे से पकाएं और बीच-बीच में इसे चलाते रहें।
  8. 10 मिनट तक पकाने के बाद इसमें चीनी डालें और अच्छे से मिक्स कर लें।
  9. अब खीर में इलायची पाउडर डालें और इसे भी मिला लें।
  10. इसके बाद खीर में सभी ड्राई फ्रूट्स को डाल दें और गैस को बंद कर दें।
  11. अब इसके ऊपर और ड्राई फ्रूट्स डालकर खीर को गार्निश कर लें।
  12. आपकी लौकी की खीर बनकर तैयार है। अब आप इसे गर्म या ठंडी जैसे आप खाना चाहें वैसे खा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Recipe: कभी ट्राई की है Mango Boba Tea? ऐसे बनाएं टेस्टी रिफ्रेशिंग ड्रिंक

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो