whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

मलाई से इस तरह बनाएं स्वादिष्ट सब्जी, 20 मिनट में होगी तैयार! चाटते रह जाएंगे उंगलियां

Malai ki Sabji Recipe: मलाई तो आप सभी ने खाई होगी लेकिन क्या आपने कभी मलाई की सब्जी खाई है? नहीं, तो आज हम आपको बताएंगे कि मलाई की सब्जी कैसे बनाई जा सकती है।
06:20 PM Jul 28, 2024 IST | News24 हिंदी
मलाई से इस तरह बनाएं स्वादिष्ट सब्जी  20 मिनट में होगी तैयार  चाटते रह जाएंगे उंगलियां
Malai Ki Sabzi

Malai ki Sabji Recipe: मलाई का इस्तेमाल आपने कई चीजों में किया होगा जैसे मक्खन और घी बनाने में। लेकिन क्या आपने कभी मलाई की सब्जी खाई है? दूध से निकलने वाली मलाई से आप बहुत टेस्टी सब्जी बना सकते हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि घर पर प्याज टमाटर के अलावा कोई सब्जी नहीं होती है, तो उस समय आप इस मलाई की सब्जी को बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस स्वादिष्ट सब्जी को कैसे बनाया जाए।

मलाई की सब्जी बनाना काफी आसान है और आप इसे घर में ही मौजूद सामग्री से बना सकते हैं। अगर आप भी हर रोज एक ही जैसी सब्जी खाते खाते बोर हो गए हैं तो आप इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं। इसे खाकर आपके परिवार में सभी खुश हो जाएंगे।

सामग्री

  1. मलाई
  2. घी
  3. जीरा
  4. अदरक
  5. लहसुन
  6. हरी मिर्च
  7. प्याज
  8. टमाटर
  9. नमक(स्वादानुसार)
  10. हल्दी
  11. लाल मिर्च
  12. गरम मसाला

ये भी पढ़ें- Recipe: कभी ट्राई की है Mango Boba Tea? ऐसे बनाएं टेस्टी रिफ्रेशिंग ड्रिंक

मलाई की सब्जी बनाने की रेसिपी

  1. मलाई की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आप सब्जियां जैसे प्याज, टमाटर, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च को अच्छे से काट लें।
  2. इसके बाद गैस में एक कढ़ाई रखें और उसमें जरूरत के मुताबिक घी डालें।
  3. जब घी गरम हो जाए तो इसमें जीरा डाल लें।
  4. अब अदरक, लहसुन, हरी मिर्च को डाल दें।
  5. इसके बाद कटा हुआ प्याज डाल दें और उसे थोड़ी देर तक भून लें।
  6. अब इसमें टमाटर डाल दें। इसके बाद इसके ऊपर से नमक, लाल मिर्च, गरम मसाला और हल्दी डाल दें।
  7. इसके बाद इसमें थोड़ा सा पानी डालकर मसालों को अच्छे से पका लें।
  8. अब इसमें मलाई डालें और गैस को बंद कर दें।
  9. मलाई को मसाले के साथ अच्छे से मिला लें।
  10. इसके बाद इसमें धनिया को बारीक काटकर मिक्स कर लें।
  11. आपकी मलाई की सब्जी बनकर तैयार हैं। अब आप इसे पराठा या रोटी के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़ें- Papad Pizza Recipe: पापड़ से बनाएं पिज्जा,10 मिनट में होगा तैयार, जानें रेसिपी

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो