Mp Kangana Ranaut संसद में जिस साड़ी में आईं नजर, जानें कितनी है उसकी कीमत
Kangana Ranaut Look: बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। फिलहाल जब से वह उन्होंने सांसद का पद संभाला है तब से ही वह अलग-अलग डिजाइन की साड़ियों में नजर आ रही हैं। अक्सर उन्हें संसदीय सत्रों के दौरान बेजोड़ शान के साथ खूबसूरत ड्रैप्स पहने देखा जाता है। लेकिन उनका हालिया लुक उनके हाल के स्टाइल से एकदम अलग है। हाल ही में हैदराबाद में एक कार्यक्रम में कंगना ने अपने बॉलीवुड ग्लैमर को छोड़ एक खूबसूरत साड़ी में सभी को चौंका दिया। आइए जानते हैं कि इस साड़ी की कीमत क्या है?
कंगना रनौत का साड़ी लुक
कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में कई सारी तस्वीरें शेयर की जिसमें वह टील-ग्रीन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। शानदार शिफॉन से बनी उनकी साड़ी में सिल्वर सेक्विन डैंडेलियन कढ़ाई थी जो कपड़े पर खूबसूरती से की हुई थी, साथ ही सिल्वर सेक्विन बॉर्डर ने इसकी खूबसूरती और बढ़ा रही थी। उन्होंने इसे पारंपरिक रूप से स्टाइल किया हुआ या और पल्लू को अपने कंधों से खूबसूरती से नीचे गिराया था। उन्होंने साड़ी को एक मैचिंग कोर्सेट-स्टाइल जॉर्जेट ब्लाउज के साथ पहना था, जिसमें स्वीटहार्ट नेकलाइन, टाई-ऑन स्ट्रैप्स और सिल्वर सेक्विन फ्लोरल कढ़ाई थी, जो उनके लुक में ग्लैमर के साथ जोड़ रहा था।
ये भी पढ़ें- Black Coffee में नमक मिलाकर पीने के हैं कई फायदे, अभिनेता रोहित रॉय से जानें
कंगना की साड़ी की कीमत
अगर आप उनकी इस साड़ी को देखकर प्रभावित हुए है, तो बता दे कि कंगना की शानदार साड़ी की कीमत भी जानना आपके लिए जरूरी है। उनकी ये साड़ी समर बाय प्रियंका गुप्ता ब्रांड की है, जिसकी कीमत 58,000 रुपये है।
अभिनेत्री ने अपनाया पारंपरिक लुक
अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत 2024 में बीजेपी के लोकसभा सीट हिमाचल के मंडी से सांसद चुनी गई थीं। जिसके बाद से वह ज्यादातर अपने लुक को लेकर पसंद की जा रही हैं, क्योकि उन्होंने अपना बोल्ड बॉलीवुड लुक को छोड़ कर कई जगहों पर परंपरिक साड़ी में ही नजर आ रहीं हैं। इस वजह से उनके फैंस भी उन्हें इस लुक में देखकर काफी खुश हैं।
ये भी पढ़ें- रोज सुबह करें संधि मुद्रा, जोड़ों के दर्द से लेकर आर्थराइटिस तक रहेगा दूर