whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Friendship Day: यारों की यारी रहेगी सदाबाहर! 5 तरीकों से दोस्तों को ऐसे करवाएं स्पेशल फील

Friendship Day: दोस्त एक ऐसा व्यक्ति होता है जिससे हम अपनी हर बात शेयर करते हैं। अगर आपके पास भी कोई अच्छा और सच्चा दोस्त है तो उसे इस फ्रेंडशिप डे स्पेशल फील करवाना न भूलें। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने दोस्त को कैसे खास महसूस करवा सकते हैं।
11:32 AM Jul 26, 2024 IST | News24 हिंदी
friendship day  यारों की यारी रहेगी सदाबाहर  5 तरीकों से दोस्तों को ऐसे करवाएं स्पेशल फील
friendship day

Friendship Day: दोस्ती का रिश्ता बहुत अनमोल होता है। परिवार के बाद अगर कोई जीवनभर आपका साथ देता है तो वो एक दोस्त होता है, लेकिन आज के समय में एक अच्छा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है। ऐसे में अगर आपके पास कोई अच्छा दोस्त है जो सुख-दुख में हमेशा आपके साथ खड़ा रहता है तो उसे स्पेशल फील करवाना बिल्कुल न भूलें। अगर आप उन्हें हर रोज खास नहीं महसूस करवा सकते हैं तो कम से कम आप उन्हें फ्रेंडशिप डे के दिन खास महसूस करवाएं, तो आइए जानते हैं कि इस फ्रेंडशिप डे आप अपने दोस्तों को कैसे स्पेशल फील करवा सकते हैं।

गिफ्ट दें

आप अपने दोस्तों को गिफ्ट देकर भी उन्हें खास महसूस करवा सकते हैं। आप उन्हें कस्टमाइज्ड ट-शर्ट, कार्ड, मेमोरी स्क्रैपबुक गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप उन्हें फ्रेंडशिप बैंड भी दे सकते हैं।

friendship day gift idea

ये भी पढ़ें- Friendship Day Gift Ideas: ये 7 गिफ्ट्स देकर आप भी बना सकते हैं अपने दोस्तों का दिन यादगार

सरप्राइज

अगर आप भी अपने दोस्त को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो आप उनके लिए कुछ सरप्राइज प्लान करें जैसे आप उनकों उनकी पसंदीदा जगह पर ले जाएं  या वो चीजें करें जो उन्हें पसंद हो।

पार्टी प्लान करें

अपने दोस्त के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए आप उनके लिए पार्टी भी ऑर्गनाइज कर सकते हैं। इसमें सभी वो चीजें करें जो उन्हें पसंद हो जैसे उनका फेवरेट खाना ऑर्डर करें, उनकी फेवरेट चॉकलेट दें ताकी उन्हें खास महसूस हो सकें।

friendship day party

खुद से लिखा लैटर दें

पहले से लोग जब किसी को खास फील करवाना होता था तो उन्हें खुद से लिखा हुआ लैटर देते थे। ऐसे ही आप भी फ्रेंडशिप डे में अपने दोस्त को खुद से लिखा हुआ लैटर दे सकते हैं।

गेट टुगेदर

आजकल सब अपने काम में इतने व्यस्त हो गए हैं कि उन्हें दोस्त-परिवार से मिलने का समय ही नहीं मिल पाता है। ऐसे में आप फ्रेंडशिप डे के दिन दोस्तों के लिए एक गेट टुगेदर प्लान कर सकते हैं। इससे आप इस दिन फुल ऑन एन्जॉय कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें- बढ़ती उम्र में भी दिखेंगी यंग, डाइट में शामिल करें ये जूस, 10 मिनट में होगा तैयार

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो