दिल्ली की इन 5 जगहों पर पर बिताएं New Year की शाम, यादगार बन जाएगा दिन
New Year 2025: 2024 खत्म होने ही वाला है। नए साल की शुरुआत लोग खुशियों के साथ करते हैं। अधिकतर लोग 31 दिसंबर को पार्टियां करना पसंद करते हैं। वैसे तो काफी लोग न्यू ईयर के जश्न को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह की प्लानिंग्स करते हैं, जैसे कि हाउस पार्टी। मगर यदि आप नए साल का जश्न कहीं बाहर मनाना चाहते हैं और दिल्ली या उसके आस-पास रहते हैं, तो आपको 31 दिसंबर की शाम इन 5 जगहों पर जरूर जाना चाहिए। यहां नए साल की पार्टी जोर-शोर से मनाई जाती है और धूमधाम से 2025 का स्वागत होता है।
ये हैं न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के 5 बेस्ट लोकेशन
1. Imperfecto, दिल्ली-NCR
दिल्ली और नोएडा में इम्परफेक्टो के कई आउटलेट्स हैं, जहां नए साल का बढ़िया आयोजन होता है। यहां लाइव बैंड और शानदार सजावट से माहौल को और भी ज्यादा खुशनुमा बनाया जाता है। यहां का फूड भी काफी टेस्टी होता है। नए साल पर यहां एंट्री के लिए प्रति व्यक्ति 1,699 रुपये देने होंगे।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- हाई ब्लड शुगर के 5 संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर
2. नोएडा का कॉमेडी नाइट्स
नोएडा के इस आउटलेट, कॉमेडी नाइट्स में तीन मजेदार कॉमेडियन के साथ हंसी-मजाक के साथ अपने जश्न की शुरुआत करें। यहां पर एंट्री के लिए आपको प्रति व्यक्ति 249 रुपये देने होंगे। खास बात यह है कि यहां पर नए साल का जश्न 4 से 5 जनवरी तक रोजाना मनाया जाता है।
3. न्यू ईयर IBIS एयरोसिटी
बॉलीवुड थीम्ड पार्टियों के लिए दिल्लीवासियों के बीच यह जगह काफी पॉपुलर है। यहां रॉकबैंड, ढोल, भांगड़ा के साथ ड्रिंक्स और खाने-पीने का बेहतरीन आयोजन किया जाता है। यहां पार्टी 31 दिसंबर, 2024 को होती है। एंट्री टिकट 999 रुपये प्रति व्यक्ति है।
4. सैसी कॉकटेल गार्डन, वेस्ट दिल्ली
नए साल पर शानदार धुनों पर नाचना चाहते हैं, बेहतरीन कॉकटेल और लजीज व्यंजनों का लुत्फ लेने के लिए दिल्ली का यह रेस्टोरेंट बढ़िया है। यह रेस्टोरेंट पार्टी के शौकीनों के लिए एक यादगार रात होने का वादा करता है। यहां पर खाना और न्यू ईयर सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने के लिए आपको 1,999 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
5. स्मैश (Smaaash), रेडिसन ब्लू द्वारका
इसे स्पोर्ट्स बार के तौर पर जाना जाता है लेकिन नए साल का जश्न मनाने के लिए यहां भी बढ़िया आयोजन होता है। डीजे बीट्स, सिग्नेचर कॉकटेल और गेमिंग और म्यूजिक के साथ, स्मैश एक एनर्जेटिक और मनोरंजक प्लेस है। यहां जाने के लिए आपको पर पर्सन 1,199 रुपये देने होंगे।
ये भी पढ़ें- स्वामी रामदेव ने बताए इस सब्जी के फायदे
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।