होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Oil For shiny Hair: ये तेल रातों-रात बढ़ा देगा बालों की चमक...जड़ से करेगा मजबूत, जानें 4 जबरदस्त फायदे

03:53 PM Feb 27, 2023 IST | Bhoopendra Rai
Oil For shiny Hair how to make strong hair hair growth tips
Advertisement

Oil For shiny Hair: बालों को शाइनी बनाना हर किसी की चाहत होती है। ये चाहत पूरी करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय और हेयर प्रोडक्ट का यूज करते हैं, लेकिन कई बार समस्याओं का हल नहीं होता। असंतुलित खानपान और भागदौड़ भरी जिंदगी में बालों से जुड़ी तमाम तरह की परेशानियां देखने को मिलती हैं, जिनसे हर कोई राहत चाहता है। इसमें अरंडी तेल आपकी हेल्प कर सकता है।

Advertisement

बालों के लिए कैसे फायदेमंद है अरंडी तेल?

अरंडी तेल बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। अरंडी के तेल में एंटीऑक्सिडेंट, प्रोटीन, विटामिन और फैटी एसिड से भरपूर होता है। जब इसका यूज करते हैं तो हेयर फॉल की समस्या से राहत मिलती है। बालों में चमक बढ़ती है। साथ ही वह जड़ से मजबूत होते हैं।

और पढ़िए –Sev Tamatar Recipe: डिनर में खाना चाहते हैं कुछ अलग तो ट्राई करें ‘सेव टमाटर की सब्जी’, ये रही लजीज डिश की विधि

अरंडी तेल के पोषक तत्व

अरंडी तेल पोषक तत्वों का भंडार है। अरंडी तेल में विटामिन ई, मिनरल्स और प्रोटीन जैसे जरूरी तत्व होते हैं, जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं।इतना ही नहीं अरंडी के तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी होते हैं, जो बालों की कई तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं।

Advertisement

बालों में अरंडी तेल लगाने के फायदे

1. बालों को झड़ने से रोहता है अरंडी तेल

अरंडी के तेल से स्कैल्प की मालिश करने से बालों की झड़ना कम होता है। इसमें मौजूद तत्व बालों की केयर करते हैं और उन्हें जड़ से मजबूत बनाते हैं।

2. बालों की चमक बढ़ाता है

अरंडी के तेल को बादाम ऑयल के साथ मिक्स करके लगाने से बालों की चमक बढ़ती है। साथ ही वह सॉफ्ट और लंबे बनते हैं।

3. रूखे बालों से बचाता है अरंडी तेल

अरंडी का तेल बालों की बढ़िया केयर करता है। इसके यूज से बाल रूखे और बेजान से हो जाते हैं।

4. बालों को लंबा करता है अरंडी तेल

अरंडी का तेल बालों को लंबा करने में मदद करता है। यह ब्लड सर्कूलेशन में सुधार करता है। जिससे रोम तक पर्याप्त पोषक पहुंचता और तेजी से ग्रोथ होती है।

बालों में अरंडी तेल लगाने का तरीका

  1. सबसे पहले अपनी हथेलियों में गर्म तेल ले लें।
  2. फिर इसे ब्रश की मदद से स्कैल्प में लगाएं।
  3. इसे 20 मिनट के लिए लगा रहने देना है।
  4. अब अपने बालों में माइल्स शैंपू कर लेना है।
  5. आप बालों में तेल लगाकर हल्के हाथों से मजा भी कर सकते हैं।

और पढ़िए –Kalaknad Recipe: होली पर मिनटों में बनाएं कलाकंद, ये रही आसान विधि

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(Phentermine)

Open in App
Advertisement
Tags :
benefits of applying castor oilbenefits of castor oil in haircastor oil makes hair shinyhair growth tips hindiHow To Make Hair Longhow to make strong hairOil For shiny HairShiny Hairबालों के लिए अरंडी तेल के लाभबालों को चमकदार कैसे बनाएं
Advertisement
Advertisement