Papad Pizza Recipe: पापड़ से बनाएं पिज्जा,10 मिनट में होगा तैयार, जानें रेसिपी
Papad Pizza Recipe: पापड़ तो आपने खाया ही होगा कभी दाल चावल के साथ तो कभी अचार के साथ लेकिन क्या आपको पता है पापड़ से पिज्जा भी बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं घर पर इसे कैसे बनाया जाए।
06:30 AM Jul 27, 2024 IST | News24 हिंदी
Papad Pizza Recipe: पापड़ तो आपने खाया ही होगा। अक्सर इसे दाल चावल,अचार के साथ खाया जाता है। लेकिन आज हम आपको पापड़ से बनी एक ऐसी रेसिपी के बारे में बताएंगे जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। क्या आपको पता है कि पापड़ से पिज्जा भी बनाया जा सकता है। जी हां, सही पढ़ा आपने। ये पिज्जा स्वाद में तो टेस्टी होता ही है साथ में ये हेल्दी भी है क्योंकि इसका बेस दूसरे पिज्जा की तरह मैदे से नहीं होता है। इस पिज्जा को बच्चे बूढ़े सब खाना पसंद करते हैं। आप इस रेसिपी को तब बना सकते हैं जब आपका मन कुछ हल्का फुल्का खाने का हो रहा हो। आइए जानते हैं इस पिज्जा को कैसे तैयार किया जाए।
Advertisement
ये भी पढ़ें- बिना मैदे के घर पर ही बनाएं ये हेल्दी पिज्जा, टेस्ट में होगा लाजवाब
सामग्री (Papad Pizza Ingredients)
- पापड़
- चीज
- प्याज
- टमाटर
- पिज्जा सॉस
- शिमला मिर्च
- कॉर्न
- ओरेगेनो
- चिली फ्लेक्स
- नमक
Advertisement
पापड़ पिज्जा बनाने की रेसिपी (Papad Pizza Recipe)
- पापड़ पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले आप पापड़ लें और उसमें पिज्जा सॉस लगाएं।
- इसके बाद इसमें चीज डाल दें। अगर आप ज्यादा चीजी पिज्जा खाना चाहते हैं तो ज्यादा चीज डालें।
- अब सब्जियां जैसे प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च को बड़े-बड़े टुकड़ो में काट लें।
- कटी हुई सब्जियों और कॉर्न को अब पापड़ में डाल दें।
- अब इसके ऊपर से चिली फ्लेक्स, ओरेगेनो और स्वादानुसार नमक डाल दें।
- इसके बाद ऊपर से और चीज एड कर दें।
- अब एक पैन में पिज्जा को पकाने के लिए रख दें और इसे ढ़क दें।
- ध्यान रहें कि आप पिज्जा को धीमी आंच में पकाएं। ऐसा न करने से आपका पिज्जा जल भी सकता है।
- आपका पापड़ पिज्जा बनकर तैयार है। अब इसे स्लाइस में काट लें और सर्व करें।
ये भी पढ़ें- Recipe: कभी ट्राई की है Mango Boba Tea? ऐसे बनाएं टेस्टी रिफ्रेशिंग ड्रिंक
Advertisement