Papaya Leaves Benefits: सुबह खाली पेट करें पपीते की पत्तियां और बीज सेवन, कई बीमारियों रहेंगी दूर
Papaya Leaves Benefits: पपीते के पत्ते शरीर को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है इसकी पत्तियां और बीज भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इनमे ऐसे कई कम्पाउंड और पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई तरह की बीमारियों से दूर रखने में मदद करते हैं। पपीता की पत्तियों और बीज में फाइबर, पपैन, फ्लेवोनोइड्स, विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हैं। अगर आप इनका सेवन सुबह खाली पेट करते हैं, तो इससे आपको और भी ज्यादा फायदा हो सकता है। आइए जानते हैं कि आप इसके सेवन से किन-किन बीमारियों से दूर रह सकते हैं।
डाइजेशन में करता है मदद
पपीते के पत्तों और बीजों में ऐसे कंपाउंड होते हैं, जो डाइजेशन सिस्टम को हेल्दी बनाकर रखते हैं और पाचन में मदद करते हैं। बता दें कि पपेन से भरपूर ये पत्ते प्रोटियोलिटिक एंजाइम है जो पचाने प्रक्रिया को आसान बनाते हैं।
ये भी पढ़ें- सर्दियों में 21 दिन तक लगातार खाएं दो उबले अंडे, बॉडी रहेगी हेल्दी और फिट
डायबिटीज के लिए फायदेमंद
पपीते के पत्तों का इस्तेमाल पारंपरिक इलाज में किया में किया जाता है, जिससे डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद मिलती है। साथ ही ब्लड शुगर में सुधार करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता रहा है। पपीते के पत्तों इंसुलिन बनाने वाली कोशिकाओं की रक्षा करके ब्लड शुगर को कम करते हैं।
डेंगू बुखार
मच्छरों के काटने से फैलने वाला वायरल बुखार डेंगू में पपीते की पत्तियां और बीज काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इसके सेवन से डेंगू के रोगियों में ब्लड प्लेटलेट का लेवल काफी हद तक बढ़ सकता है।
इम्यून सिस्टम को करता है मजबूत
पपीते के पत्ते और बीज में एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके पत्तियों में विटामिन और अन्य फाइटोकेमिकल्स होते हैं जिनमें इम्यूनोमॉड्यूलेटरी होते हैं, जो शरीर को बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में मदद करते हैं।
हार्ट हेल्थ के लिए अच्छा
पपीते के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट और फाइटोकेमिकल्स होते हैं जो हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इसके साथ ही पपीते के पत्तों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और सूजन को कम करने में मदद करते हैं।
ये भी पढ़ें- इन दो महीनों में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, सेहत हो जाएगी खराबऐसे करें
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।