whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

रक्षाबंधन में भाई को पहनाएं ये लेटेस्ट डिजाइन की राखी, रिश्ता होगा और भी मजबूत

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है। इस दिन बहन अपने भाई के हाथों में राखी बांधती हैं और बदले में भाई उन्हें गिफ्ट देता है। हर बहन चाहती है कि वो अपने भाई को सबसे सुंदर राखी पहनाए। ऐसे में आज हम आपके लिए राखी के लेटेस्ट डिजाइन लाए हैं जिसे आप अपने भाई को पहना सकती हैं।
03:07 PM Aug 12, 2024 IST | Sonali Pant
रक्षाबंधन में भाई को पहनाएं ये लेटेस्ट डिजाइन की राखी  रिश्ता होगा और भी मजबूत
Rakhi latest design

Raksha Bandhan 2024: हर साल रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल ये त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। वैसे राखी के त्यौहार में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में भाई-बहनों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जहां एक तरफ भाई अपनी बहनों के लिए गिफ्ट खरीदने में बिजी हैं वहीं दूसरी ओर बहनें भी अपने भाईयों के लिए सबसे सुंदर राखी ढूंढ रही हैं।

हर बहन चाहती है कि वो अपने भाई को सबसे अलग, सुंदर और टिकाऊ राखी पहनाए, जिससे लंबे समय तक भाई के हाथ में राखी रह सके और दोनों का रिश्ता और मजबूत हो। ऐसे में आज हम आपके लिए राखी की लेटेस्ट डिजाइन लाए हैं जिसे इस राखी अगर आप अपने भाई को पहनाएंगी तो सबकी नजर उन्हीं के हाथों में टिके रहेगी।

रुद्राक्ष राखी

rakhi

लड़कों को रुद्राक्ष पहनना बहुत पसंद होता है। अगर आपका भाई भी उनमें से एक है तो आप इस रक्षाबंधन उनकी कलाई में ये राखी भी बांध सकती हैं। ये लंबे समय तक उनके हाथ में भी रहेगी।

कार्टून राखी

rakhi

अगर आपका भाई भी छोटा है और उसे कार्टून देखना बहुत पसंद है तो इस रक्षाबंधन आप उन्हें कार्टून राखी पहना सकती हैं। बच्चों को नई और अलग दिखने वाली राखियों का बहुत शौक होता है।  ऐसे में अगर आप उन्हें ये पहनाएंगी तो वो बहुत खुश हो जाएंगे।

चांदी की राखी

rakhi

रक्षाबंधन के दिन आप अपने भाई को चांदी की राखी भी पहना सकती हैं। ये राखी आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर में मिल जाएगी।

ब्रेसलेट राखी

rakhi

ब्रेसलेट राखी भी एक बेस्ट ऑप्शन है। कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें ट्रेंड के साथ जाना पसंद होता है। उन्हें पुरानी धागे वाली राखी पसंद नहीं आती है तो ऐसे में ये राखी बेस्ट रिप्लेसमेंट ऑप्शन है।

कस्टमाइज्ड राखी

rakhi

ये राखियां इन दिनों काफी ज्यादा चलन में हैं। ये राखी सिर्फ और सिर्फ ऑर्डर पर बनाई जाती हैं। इस राखी में आप अपने भाई का नाम, फोटो लगवा सकती हैं। अगर आप अपने भाई को कोई यूनिक राखी पहनना चाहती हैं तो ये आपके लिए है।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Outfits: रक्षाबंधन पर ट्रेडिशनल के साथ चाहिए स्टाइलिश लुक? अपनाएं ये आउटफिट्स

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो