whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Relationship के ये 9 सीक्रेट्स नहीं जानते होंगे आप, महिला ने शेयर किए ऐसे फैक्ट्स

Relationship Tips: डेटिंग के हर किसी के अलग-अलग अनुभव होते हैं, जिसमें अच्छे-बुरे फैक्ट्स जुड़े होते हैं। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे सीक्रेट्स के बारे में, जो खुद एक्सपीरियंस करने वाली कंटेंट क्रिएटर ने शेयर किए हैं।
12:34 PM Jan 08, 2025 IST | Namrata Mohanty
relationship के ये 9 सीक्रेट्स नहीं जानते होंगे आप  महिला ने शेयर किए ऐसे फैक्ट्स
photo credit-freepik

Relationship Tips: एक्सपीरियंस किसी भी चीज का हो, हमें भविष्य के लिए अच्छी सीख और अगली बार गलतियां न करने का अनुभव देकर जाता है। रिलेशनशिप के एक्सपीरियंस के बारे में, तो सोशल मीडिया में हलचल मची हुई है। जी हां, दरअसल यह एक ऐसा टॉपिक है, जो हर समय एक्टिव रहता है। रिलेशनशिप खासतौर पर रोमांटिक रिलेशनशिप ऐसे तथ्यों को भी उजागर करता है, जो सबकी जिंदगी में अलग-अलग होते हैं। सोशल मीडिया पर एक फेमस कंटेंट क्रिएटर श्रीम ने बताया कि उनका रिलेशनशिप में कैसा एक्सपीरियंस रहा है। दरअसल उन्होंने अपने एक पोस्ट में डेटिंग के कुछ सीक्रेट्स शेयर किए हैं, जो आपको भी जानने चाहिए।

Advertisement

Dating के ये सीक्रेट्स नहीं जानते होंगे आप

1. सैक्रिफाइस और कॉम्प्रोमाइज में अंतर- श्रीम कहती हैं कि ये दोनों 2 अलग-अलग बातें हैं, जो कि लोगों को समान लगती हैं। अगर प्यार में बलिदान है, तो इंसान को अपना पूरा व्यक्तित्व बदलना पड़े, वह समझौता है और ऐसा करना सही नहीं है।

ये भी पढ़ें- आंखों के नीचे काले धब्बे होंगे छूमंतर

Advertisement

2. आपकी पसंद को न पसंद करना- इसमें ऐसी चीजें शामिल हैं- जैसे कि आपकी तेज आवाज, तेज हंसी या लाउड लाइफस्टाइल उन्हें नहीं पसंद और वो इन बातों से चिढ़ते हैं, तो ऐसा साथी आपके लिए सही नहीं हैं।

Advertisement

3. दोस्तों से बैर रखना- इसका अर्थ है कि दोनों पार्टनर्स को अपने साथ-साथ अपने पार्टनर की जिंदगी में मौजूद अन्य लोगों को भी अपनी जिंदगी में जगह देनी होती है। अगर आपको या उनको आपके दोस्त नहीं पसंद, तो आप सही रिश्ते में नहीं हैं।

4. दोस्तों की बातों पर भरोसा- दोस्त होना अच्छी बात है, उनकी सलाह लेना भी सही है लेकिन दो लोगों के रिश्ते में किसी तीसरे की बात को तवज्जों देना गलत है। ऐसा करना रिश्तों में दरार पैदा करता है, इसलिए कभी भी किसी और की कही बातों के अनुसार, अपने रिश्तों को न चलाएं।

5. एक्स की सलाह- अक्सर ऐसा होता है कि जब दो लोग साथ होते हैं और उनमें से किसी एक साथी का कोई पुराना पार्टनर होता है, वह उसके नए रिश्तों में टांग अड़ाने की कोशिश करते हैं। इसमें कुछ ऐसा होता है कि एक्स पार्टनर आपको यह सलाह देता मिलेगा कि वह इंसान हमारे साथ ठीक नहीं था या तुम्हारे साथ भी कुछ ऐसा कर सकता है, तो ऐसे में आपको भी उनकी इन बातों को अवॉइड करना चाहिए।

6. बहस को खत्म न करना- यदि आप दोनों में से अंत में कोई भी किसी बहस को अंत करने का रास्ता नहीं निकालता है, तो यह भी अच्छे रिश्ते का संकेत नहीं है। ऐसे रिलेशन में दोनों पार्टनर्स एक-दूसरे के अहंकार को ऊपर रखते हैं, जो सही नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shree💖 (@shreeum)

7. करीबियों की पसंद- कई बार हम जिस इंसान के साथ होते हैं, उसे हमारे करीबी जैसे कि क्लोज फ्रेंड्स या भाई-बहन पसंद नहीं करते हैं, तो ऐसे में हम उस रिश्ते और पार्टनर को जज करने लगते हैं। ध्यान रहे, आपका करीबी आपको जानता है, आपके साथी को नहीं। इसलिए, उनकी सोच से अपने रिश्तों का मूल्याकंन करना गलत होगा।

8. काम को रिस्पेक्ट- अगर आपका पार्टनर आपके काम या प्रोफेशन को रिस्पेक्ट नहीं दे रहा है, तो यह भी सही नहीं है। यह सीधा-सीधा इशारा है कि आप किसी गलत पार्टनर के साथ हैं। चाहे आपका काम दफ्तर का हो या फिर घरेलू काम, आपको भी अपने साथी के काम की इज्जत करना जरूरी है और उन्हें भी।

9. अकेलापन- अगर रात को सोते समय वह आपके बगल में हैं लेकिन फिर भी आप खुद को उस बिस्तर पर अकेला महसूस कर रहे हैं, तो यह खुशहाल रिश्ते की निशानी नहीं है। वहीं, अगर आपको सोने के लिए हमेशा अकेलापन चाहिए, तो वह भी रिलेशनशिप पर सवाल खड़े करता है।

ये भी पढ़ें- स्वामी रामदेव ने बताए इस सब्जी के फायदे

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो