whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ये 5 संकेत बताते हैं शरीर में है पानी की कमी, तुरंत डाइट में करें बदलाव

Dehydration Symptoms: खराब लाइफस्टाइल और पर्याप्त मात्रा में पानी न पीने की वजह से व्यक्ति की सेहत खराब हो सकती है। चलिए जानते हैं 5 ऐसे संकेतों के बारे में, जो बताते हैं कि आपके शरीर में पानी की कमी हो रही है।
01:11 PM May 20, 2024 IST | Nidhi Jain
ये 5 संकेत बताते हैं शरीर में है पानी की कमी  तुरंत डाइट में करें बदलाव

Symptoms of Dehydration: गर्मियों में चिलचिलाती धूप और लू की वजह से शरीर में पानी की कमी होने लगती है। इस मौसम में अगर व्यक्ति पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीता है, तो इससे उसे थकान और कमजोरी की समस्या हो सकती है। इसके अलावा गंभीर बीमारियों के होने का खतरा भी बना रहता है। जब व्यक्ति के शरीर में पानी की कमी होती है, तो उसे पहले ही कुछ संकेत दिखने लगते हैं। आज हम आपको 5 ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो व्यक्ति के शरीर में तब दिखाई देते हैं। जब उसकी बॉडी में पानी की कमी होने लगती है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Drinking Water Benefits: बॉडी के वजन के अनुसार पिएंगे पानी तो मिलेंगे जबरदस्त फायदे

डार्क सर्कल

जब शरीर में पानी की कमी होने लगती है, तो व्यक्ति की आंखों के नीचे काले-काले डार्क सर्कल होने लगते हैं।

Advertisement

स्किन का रूखापन

गर्मियों में भी कुछ लोगों को ड्राई स्किन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, जब शरीर में पानी की कमी होती है, तो इससे स्किन रूखी व बेजान होने लगती है, जो दिखने में डल व काली लगती है।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dranjali (@beautyfacts30)

होंठ सूखना

शरीर में पानी की कमी होने पर होंठ सूखने लगते हैं। उन पर पपड़ी आने लगती है, जो दिखने में भद्दे लगते हैं।

मसल्स में खिंचाव आना

शरीर में पानी की कमी का सबसे ज्यादा असर मसल्स पर पड़ता है। इससे मसल्स में खिंचाव आने लगता है, जिससे दर्द और सूजन की समस्या हो सकती है।

दर्द होना

बॉडी में पानी की कमी होने पर यूरिन पास आउट करते समय दर्द हो सकता है। इसके अलावा पेशाब का रंग भी पीला हो जाता है।

बॉडी में पानी की कमी को पूरा कैसे करें?

  • खीरा, टमाटर, ककड़ी और तोरी आदि हरी सब्जियों का सेवन करने से शरीर में पानी की कमी को पूरा किया जा सकता है।
  • जो लोग गर्मियों में सेब, तरबूज, संतरे और केले आदि मौसमी फल खाते हैं, उनके शरीर में भी पानी की कमी नहीं होती है।
  • इस मौसम में नारियल पानी, नींबू पानी, गन्ने का जूस, लस्सी और छाछ पीना भी फायदेमंद होता है।

ये भी पढ़ें- सावधान! क्या आप भी करते हैं तकिए का इस्तेमाल? हो सकती है ये गंभीर समस्याएं

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो