whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Waterproof Mascara भी लगा सकता है खूबसूरती पर दाग! जानें नुकसान

Waterproof Mascara Side Effects: वाटरप्रूफ मस्कारा पूरे दिन टिके रहने के चलते फेमस है। आम मस्कारा बरसात या पसीने में बह जाते हैं। लेकिन ये मस्कारे आपकी आंखों से मस्कारा को साफ नहीं होने देते हैं। इन मस्कारों को लोग ज्यादातर गर्मियों, किसी फंक्शन या आउटिंग में इस्तेमाल करते हैं। पर क्या वाटरप्रूफ मस्कारा के कुछ नुकसान भी हैं? जानिए।
12:48 PM Sep 06, 2024 IST | Namrata
waterproof mascara भी लगा सकता है खूबसूरती पर दाग  जानें नुकसान
Side Effects of Waterproof Mascara

Waterproof Mascara Side Effects: वाटरप्रूफ मस्कारा लगाने में काफी आसान होता है। ये मस्कारे आंखों में लंबे समय तक टिके रहते हैं। लड़कियां इस मस्कारा का यूज रोजाना करती हैं क्योंकि इसे बार-बार लगाना नहीं पड़ता। हालांकि मस्कारा लगाने से आंखों की खूबसूरती बढ़ती है, लेकिन वाटरप्रूफ मस्कारा लगाने के कुछ नुकसान भी हैं जो घातक हो सकते हैं। वाटरप्रूफ मस्कारा जिद्दी प्रकृति का होता है, इसे आंखों से साफ करने में बड़ी कठिनाई आती है। यह टिकाऊ होते हैं, लेकिन हानिकारक भी होते हैं। जानिए इससे होने वाले नुकसानों के बारे में।

Advertisement

वाटरप्रूफ मस्कारा से होने वाले नुकसान

क्लीनिंग प्रॉब्लम

वाटरप्रूफ मस्कारा को साफ करने के लिए किसी हैवी रिमूवर की जरूरत पड़ती है, जो आंखों की पलकों के आसपास की स्किन से नेचुरल ऑयल को भी साफ कर देता है। बिना रिमूवर के मस्कारा साफ नहीं हो सकेगा और रिमूवर से स्किन का ऑयल बैलेंस बिगड़ेगा, जिससे स्किन पर खुजली और जलन हो सकती है।

Side Effects of Waterproof Mascara

Side Effects of Waterproof Mascara

Advertisement

पलकों का टूटना

वाटरप्रूफ मस्कारा स्ट्रांग केमिकल्स से बना होता है। ये आपकी कोमल पलकों को हार्ड बना देता है, जिसके टूटने की संभावना अधिक होती है। खासकर तब जब आपको इसे साफ करने के लिए जोर से रगड़ना पड़ता है।

Advertisement

आंखों में जलन

किसी-किसी वाटरप्रूफ मस्कारे में ऐसे रसायन मिले होते हैं जो आंखों में परेशानी या एलर्जी पैदा कर सकते हैं। खासकर उन लोगों की आंखों को जो हमेशा आई इंफेक्शन या लाल आंखों से पीड़ित रहते हैं।

ये भी पढ़ें- क्या है पानी पीने का सही तरीका? तुरंत बदल लें ये तीन आदतें, एक्सपर्ट्स बताते हैं खतरनाक

गांठें बनना

वाटरप्रूफ मस्कारा कई बार इतनी जल्दी आंखों पर लगकर सूख जाता है कि उससे आंखों की पलकों पर गांठें या मोटी सी परत बैठ जाती है। इस परत को साफ करने में परेशानी हो सकती है। यही नहीं, इससे साफ करते समय आंखों की पलके भी टूट सकती हैं।

अप्लाई करने में परेशानी

ये मस्कारे हार्ड होते हैं, इन्हें लगाना कुछ लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है। कई बार इस मस्कारे से आंखों में सही से फिनिशिंग भी नहीं आती। अगर गलत तरीके से लगाया गया होगा तो फिर उसे साफ करने में और मुश्किलें होंगी।

कैसे करें इस्तेमाल?

अगर आप वाटरप्रूफ मस्कारा लगाती हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें, जैसे:

  • मस्कारा से पहले पलकों पर प्राइमर लगाएं।
  • अगर प्राइमर नहीं है तो वैसलीन या कोई पेट्रोलियम जैली लगाकर मस्कारा अप्लाई करें।
  • कम से कम वाटरप्रूफ मस्कारा यूज करें, जैसे किसी खास  अवसर पर या वैकेशन पर।
  • अपने नॉर्मल मस्कारा को डेली लाइफ में यूज करें।
  • अगर आपकी आंखें संवेदनशील हैं तो उस पर मस्कारा लगाने से परहेज करें।

ये भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी पर ग्लोइंग लुक के लिए फॉलो करें CTOM स्किन केयर, कांच जैसी चमकेगी त्वचा

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो