whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

फलों और सब्जियों में मौजूद पेस्टिसाइड्स को साफ करने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके

Fruits and Vegetables Cleaning Tips: फल और सब्जियां खाने की चीजों में सबसे शुद्ध मानी जाती हैं लेकिन पेस्टिसाइड वाले फल-सब्जी सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं हालांकि, इनका प्रयोग फसलों को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है लेकिन शरीर में जाने के बाद ये उल्टा असर दिखा सकती है। इन पांच तरीकों से साफ करें फल और सब्जियां।
04:15 PM Aug 22, 2024 IST | News24 हिंदी
फलों और सब्जियों में मौजूद पेस्टिसाइड्स को साफ करने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
Fruits and Vegetables Cleaning Tips

Fruits and Vegetables Cleaning Tips: खाने-पीने की चीजों में केमिकल और हानिकारक पदार्थों का इस्तेमाल होना आम हो गया है, इससे फल और सब्जियां भी अछूते नहीं है। इनमें भी पेस्टिसाइड्स का प्रयोग किया जाता है। पेस्टिसाइड्स ऐसी चीज है जो फलों और सब्जियों पर से सामान्य तरीके से साफ करने के बाद भी नहीं हटते, हालांकि पेस्टिसाइड का इस्तेमाल फल-सब्जियों को कीड़ों से बचाने के लिए किया जाता है मगर ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। पेस्टिसाइड  वाली सब्जियों और फलों को खाने से सांस की दिक्कतें, स्किन इंफेक्शन और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकता है। चलिए आपको पेस्टिसाइड वाले फलों और सब्जियों को साफ करने का सही तरीका बताते हैं। इनकी मदद से काफी हद तक पेस्टिसाइड साफ हो जाएंगे।

इन पांच तरीकों से साफ करें फल-सब्जियां

ठंडे चलते पानी की मदद लें

सबसे आसान और असरदार तरीका है बाजार से खरीदी हुई फलों और सब्जियों को ठंडे और चलते हुए पानी से धोएं। इसके लिए आपको चलते पानी के नल के नीचे सब्जियों को कुछ मिनटों के लिए रखना होगा, आलू, गाजर जैसी सब्जियों को आप हल्के हाथों से रगड़कर भी साफ कर सकते हैं। पत्तेदार सब्जियों को अलग से साफ करें।

वेजिटेबल ब्रश का यूज करें

बाजार में कई सारे मुलायम ब्रिसल्स वाले ब्रश मिलते हैं जो फलों और सब्जियों को धोने में काम आती है। इसकी मदद से आप सेब, खीरा और टमाटर को हल्के हाथों से रगड़कर साफ कर सकते हैं। ये ब्रश पेस्टिसाइड ही नहीं धूल-मिट्टी और जमी गंदगी को भी निकाल देते हैं।

ये भी पढ़ें- Sleeping Tips: स्कैंडिनेवियाई स्लिप मेथड क्या है, कपल्स में क्यों बढ़ रहा है इसका चलन?

विनेगर

सब्जियों और फलों को धोने के लिए विनेगर भी यूज कर सकते हैं। विनेगर ऐसा सॉल्यूशन है जो सब्जियों से कीटाणुओं को खत्म करता है और पेस्टिसाइड हटाने में 99% तक रिजल्ट दे सकता है। विनेगर से सब्जियां धोने के लिए आपको एक बड़े बर्तन में पानी और विनेगर मिक्स करना होगा। अब इस लिक्विड में सब्जियां डालकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।

fruits and vegetables cleaning tips

fruits and vegetables cleaning tips

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा में भी ऐसे एजेंट्स मौजूद होते हैं जो पेस्टिसाइड साफ करने में कारगर माने जाते हैं। इसे ऐसे इस्तेमाल करें, पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें और सब्जियों को डूबोएं। 15 मिनट बाद इनमें से सब्जियों को निकालकर एकबार ठंडे पानी से धो लें

गुनगुना पानी और नमक

सब्जियों और फलों को धोने के लिए गुनगुने पानी और नमक का एक घोल तैयार करें। ध्यान रहें कि पानी गुनगुना ही, इस घोल में सब्जियां और फल डालकर 10 मिनट के लिए रख दें। अगर आप सेंधा नमक का यूज करेंगे तो ज्यादा फायदेमंद होगा।

ये भी पढ़ें- Travel Tips: शादी के बाद कम बजट में कपल्स घूम सकते हैं झारखंड के ये हिल स्टेशन

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो