Winter Shopping: दिल्ली में इन 4 बाजारों में नए साल की सेल, सस्ते में खरीदें 'महंगा सामान'
Winter Shopping: दिल्ली में सैकड़ों बाजार हैं, जो अपनी विशेषता के लिए जाने जाते हैं। यहां का हर बाजार किसी न किसी चीज के लिए मशहूर है। आज दिल्ली के ऐसे बाजारों के बारे में बताएंगे जहां पर सर्दियों में स्पेशल सेल लगती है। दिल्ली के इन बाजारों से आप किलो के भाव में कंबल से लेकर कालीन तक खरीद सकते हैं। इसके अलावा इन बाजारों में तोल के भाव में सूट के कपड़े भी मिलते हैं। इसके अलावा इन बाजारों से नए साल की पार्टी के लिए बहुत सा सामान खरीदा जा सकता है।
भागीरथ पैलेस (चांदनी चौक)
नए साल पर अगर अपना घर सजाना चाहते हैं तो इसके लिए चांदनी चौक का यह बाजार सबसे बेहतर ऑप्शन है। क्योंकि इस बाजार से बहुत से दुकानदार अपनी दुकानों के लिए सामान खरीदते हैं। जिससे यह कहा जा सकता है कि यहां पर बाकी के बाजारों के मुकाबले ज्यादा किफायती दाम में सामान मिलता है। यहां पर घर सजाने की लाइट्स और कलरफुल बल्ब सस्ते में मिल जाते हैं।
ये भी पढ़ें: 300 रुपये के बूट्स में लगेंगी ‘लंदन वाली मैडम’, दिल्ली के इन बाजारों में करिए सस्ती शॉपिंग
बंजारा मार्केट
पार्टी के लिए सामान खरीदना है तो उसके लिए दूसरा सबसे अच्छा ऑप्शन बंजारा मार्केट है। यहां पर आपको नए से लेकर सेकेंड हेंड सामान मिल जाएगा। छोटे शीशे, लैम्प, बैठने के लिए सुंदर-सुंदर चेयर्स, बेड और कालीन जैसे घर सजाने का सामान मिल जाएगा। इस बाजार में खुलकर मोलभाव किया जा सकता है।
सीलमपुर का बाजार
इस सर्दी में अगर किसी को कंबल खरीदना है तो उसके लिए सीलमपुर बाजार सबसे सस्ता बाजार है। क्योंकि यहां पर किलो के भाव में कंबल मिल जाते हैं। जिनकी शुरुआती कीमत 300 रुपये किलो से हो जाती है। कंबल कालीन के अलावा यहां पर आप कपड़े, जूते, मेकअप और ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा यहां पर वुलन के कपड़े भी सस्ते में खरीद सकते हैं।
जामा मस्जिद
पुरानी दिल्ली को लोग लजीज खाने के लिए याद करते हैं, लेकिन यहां पर सस्ते में शॉपिंग करने के भी काफी ऑप्शन मिल जाते हैं। यहां पर कालीन का एक अलग से बड़ा बाजार है। जहां पर 1000 रुपये से लेकर 5000 हजार तक की बेहतरीन कालीन मिल जाती हैं। सर्दियों में अगर अपना घर सजाना चाहते हैं तो उसके लिए एक बार इस बाजार में शॉपिंग के लिए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Winter Shopping: वीकेंड पर दिल्ली के इन 4 बाजारों में सस्ती शॉपिंग! 200 रुपये में खरीदें कोरियन कपड़े