whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Winter Shopping: बजट में मारें स्टाइल! 300 रुपये में मिलेगी डेनिम शॉर्ट जैकेट, जीन्स और भी बहुत कुछ...

Winter Shopping: आज आपको दिल्ली के ऐसे बाजारों के बारे में बताएंगे जहां से सस्ते में सर्दियों की शॉपिंग कर सकते हैं। अगर आप इन सर्दियों में कुछ स्टाइलिश खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए दिल्ली के 5 मार्केट में विजिट कर सकते हैं।
01:56 PM Dec 22, 2024 IST | Shabnaz
winter shopping  बजट में मारें स्टाइल  300 रुपये में मिलेगी डेनिम शॉर्ट जैकेट  जीन्स और भी बहुत कुछ
Photo Credit- Meta AI

Winter Shopping: सर्दियों का मौसम आते ही हर कोई अपने कपड़ों का कलेक्शन अपडेट करता है। लेकिन इस बीच बजट का ख्याल रखना भी जरूरी होता है। अगर आप भी ठंड के साथ-साथ स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। सिर्फ 300 रुपये की शुरुआती कीमत में डेनिम शॉर्ट जैकेट, जीन्स और अन्य स्टाइलिश कपड़े खरीद सकते हैं। ये डील्स न सिर्फ आपके बजट में फिट बैठेंगी, बल्कि आपके लुक को भी ट्रेंडी बनाएंगी। दिल्ली के 5 ऐसे बाजार जो आपकी जेब पर ज्यादा असर नहीं डालेंगे लेकिन आपके विंटर कलेक्शन को बढ़ा देंगे।

Advertisement

जीके-एम ब्लॉक मार्केट

दिल्ली में वैसे तो ग्रेटर कैलाश का का एरिया काफी महंगा कहा जाता है, लेकिन यहां पर एम ब्लॉक मार्केट लगती है जहां पर साउथ दिल्ली की लड़कियां शॉपिंग करती हैं। इस मार्केट में अफोर्डेबल प्राइस में विंटर कलेक्शन मिल जाता है। यहां से पार्टी वियर स्वेटर, गर्म हाईनैक, जेनिम और ओवरकोट के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। यहां पर स्वेटर की शुरुआती कीमत में 500 रुपए तक होती है। मंगलवार को छोड़कर यह सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक यह मार्केट खुला रहता है।

ये भी पढ़ें: Winter Shopping: दिल्ली में यहां मिलते हैं 500 रुपये में ब्राइडल लहंगे, रोज लगती है सेल

Advertisement

जनपथ मार्केट

दिल्ली के जनपथ बाजार में शानदार शॉपिंग अनुभव मिलता है, क्योंकि यह बाजार सरोजिनी मार्केट की याद दिलाता है। यहां पर ट्रेंडी फैशन का अच्छा खासा कलेक्शन मिलता है। जिसमें स्टाइलिश ड्रेस, कूल चश्मे, और सर्दियों का तमाम कलेक्शन होता है। कपड़ों के अलावा यहां पर अच्छे और नए डिजाइ के बैग्स का भी मिल जाते हैं। यह एक स्ट्रीट मार्केट है, जिसमें आपके बडट में ही शॉपिंग की जा सकती है।

Advertisement

पालिका बाजार

ठंड के मौसम में स्टाइल के लिए पालिका बाजार सबसे शानदार ऑप्शन है। यहां डेनिम, बूट, स्वेटर, जैकेट और स्टॉल के हर डिजाइन और रेंज में मिल जाते हैं। यहां पर बूट्स का भी कलेक्शन मिल जाता है। यह बाजार लड़कियों को काफी पसंद आता है, क्योंकि यहां पर सस्ते में स्टाइलिश कपड़े मिल जाते हैं। इस बाजार में विंटर वियर की कीमत 300 रुपये से शुरू हो जाती है।

सरोजनी नगर और लाजपत नगर

सरोजनी नगर और लाजपत नगर दिल्ली के प्रमुख बाजार हैं, जिन्हें सस्ते बाजारों के तौर पर जाना जाता है। यूं तो यहां पर साल के 12 महीने ही सेल लगी रहती है। लेकिन सर्दियों में ज्यादा कलेक्शन देखने को मिलता है। खासकर सरोजनी नजर में जीन्स, जेनिम जैकेट 100 रुपये की कीमत में मिल जाती हैं। वहीं, लाजपत नगर में भी बहुत ही सस्ते दाम में शॉपिंग की जा सकती है, इन दोनों मार्केट के लिए कहा जाता है कि 500 रुपये में भरपूर शॉपिंग की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Winter Shopping: वीकेंड पर दिल्ली के इन 4 बाजारों में सस्ती शॉपिंग! 200 रुपये में खरीदें कोरियन कपड़े

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो