whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Periods के दौरान Waxing करवाने से लेकर चाय-कॉफी पीने तक की न करें ये 3 गलतियां, वरना...

Avoid These Mistakes In Period: जब महिलाएं पीरियड साइकिल से गुजरती है तो अलग-अलग फिजिकल प्रॉब्लम महसूस करती हैं। ऐसे में कई बातों का खास ख्याल रखें, ताकि पीरियड में होने वाले दर्द में आराम मिल पाए।  
04:16 PM Apr 22, 2024 IST | Deepti Sharma
periods के दौरान waxing करवाने से लेकर चाय कॉफी पीने तक की न करें ये 3 गलतियां  वरना
पीरियड्स के दौरान इन गलतियों से बचें Image Credit: Freepik
Avoid These Mistakes In Period: पीरियड्स का समय हर लड़की और महिला के लिए सबसे मुश्किल दिनों में से एक होता है। इस दौरान मेंटल और फिजिकल दोनों ही तौर पर कई सारी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। ऐसे में इसे इग्नोर करने से बेहतर है कि उन दिनों नॉर्मल गलतियों के बारे में आपको जानना चाहिए, जो अक्सर महिलाएं कर देती हैं।

कुछ महिलाओं को सूजन, ऐंठन की वजह से होने वाले पेन दर्द से पीड़ित रहती हैं। वहीं, ज्यादातर पीरियड्स के दौरान कुछ लापरवाही करती हैं, जिनकी वजह से उनकी कंडीशन ज्यादा दर्दनाक होती है। मासिक धर्म के दौरान महिलाएं कई तरह के मानसिक और शारीरिक बदलावों से गुजरती हैं। भले ही यह एक नॉर्मल प्रोसेस है, लेकिन कुछ चीजें इसको बदतर बना सकती हैं और शरीर के होमियोस्टैसिस को खराब कर सकते हैं। ऐसे में महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान इन 5 सामान्य गलतियों को करने से बचना चाहिए।

हाइड्रेटेड रहें 

शरीर को बेहतर ढंग से काम करने में मदद करने के लिए मासिक धर्म के दौरान हाइड्रेटेड रहना जरूरी है। कई महिलाएं बार-बार बाथरूम जाने के डर से या गलत धारणाओं के कारण अपने पीरियड्स के दौरान कम पानी पीती हैं। हालांकि, पर्याप्त हाइड्रेशन आमतौर पर मासिक धर्म से जुड़ी सूजन, ऐंठन और सिरदर्द को कम कर सकता है। पूरे दिन हाइड्रेशन लेवल बनाए रखने के लिए पानी से भरपूर फूड प्रोडक्ट और ड्रिंक्स लें।

वैक्सिंग

कई महिलाओं के लिए सजना-संवरना जरूरी है, लेकिन पीरियड्स के दौरान वैक्सिंग से सेंसिटिविटी और दर्द बढ़ सकता है। मासिक धर्म के दौरान हार्मोनल उतार-चढ़ाव स्किन को ज्यादा सेंसिटिव बना सकते हैं, जिससे वैक्सिंग के दौरान परेशानी बढ़ सकती है। इसलिए पीरियड से पहले या बाद में वैक्स करवाएं।

मेडिसिन

पीरियड की ऐंठन को मैनेज करने के लिए पेन किलर दवाओं पर बहुत अधिक निर्भर रहने से सेहत पर असर पड़ सकता है। इबुप्रोफेन जैसी नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाओं (एनएसएआईडी) के ज्यादा इस्तेमाल से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं और अन्य परेशानियां हो सकती हैं। पेन किलर के बजाय, दर्द की परेशानी को कम करने के लिए हीट थेरेपी, हल्का व्यायाम कर सकते हैं।

 नींद

अनियमित नींद का पैटर्न पीरियड से जुड़े लक्षणों को बढ़ा सकता है और हार्मोनल संतुलन को बाधित कर सकता है। पीरियड्स के दौरान पर्याप्त नींद की कमी से थकान, मूड में बदलाव और ऐंठन बढ़ सकती है। मासिक धर्म के दौरान ओवर ऑल हेल्थ में सहायता के लिए भरपूर नींद लें।

चीनी का सेवन

ज्यादा चीनी और कैफीन का सेवन पीरियड्स के दौरान सूजन, चिड़चिड़ापन और हार्मोनल उतार-चढ़ाव को बढ़ा सकता है। जबकि पीरियड्स के दौरान इन फूड प्रोडक्ट्स की लालसा बढ़ सकती है। इसलिए हर्बल चाय, डार्क चॉकलेट और फलों जैसे हेल्दी ऑप्शन को अपनाने का प्रयास करें।

ये भी पढ़ें- लंबे और घने बालों की है चाहत? एक बार करें ट्राई ये नुस्खे 

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो