whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Yoga Asanas For Back Pain: कमर दर्द के कारण हैं परेशान, करें ये 5 योगासन

Yoga Asanas For Back Pain: अगर आप भी अपने कमर दर्द से परेशान हैं, तो योगासन आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
04:21 PM Nov 05, 2024 IST | Shivani Jha
yoga asanas for back pain  कमर दर्द के कारण हैं परेशान  करें ये 5 योगासन
Yoga Asanas For Back Pain

Yoga Asanas For Back Pain: कमर दर्द आज के समय में आम बात हो गई है। कई बार झुकना या भारी चीजें तो उठानी ही पड़ती हैं, जिसके चलते ये दर्द और भी बढ़ जाता है। इसके अलावा, गलत पोजिशन में बैठने की वजह से कमर दर्द होना एक आम समस्या है। इसकी वजह से दिनभर बैठना तक मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कुछ योगासन सहायक हो सकते हैं, जो आपके मांसपेशियों के लिए फायदेमंद हो सकता है। अगर आप रेगुलर योग करते हैं, ये रीढ़ की हड्डी भी मजबूत बनाने में मदद करता है, जिससे कमर दर्द में राहत मिलती है। आइए जानते हैं इन योगासन के नाम और फायदे।

Advertisement

शलभासन

शलभासन को टिड्डी आसन भी कहा जाता है। इस आसन को करने के लिए पेट के बल लेटकर दोनों पैरों और छाती को ऊपर उठाएं। ये आसन पीठ की मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद करता है और शरीर के लचीलेपन को बढ़ाता है। इस आसन को नियमित करने से कमर दर्द में आराम मिलेगा।

Advertisement

अर्धमत्स्येन्द्रासन

अर्धमत्स्येन्द्रासन आसन करने के लिए सबसे पहले आपको जमीन पर दंडासन के पोजीशन में बैठना होगा, इसके बाद हाथों को जमीन पर रखें और बाएं पैर को मोड़ें और दाएं घुटने के ऊपर से लाकर बाएं पैर को जमीन पर रखें।  इस आसन से बाहों, कंधों, कमर और गर्दन के दर्द और अकड़न से छुटकारा मिलता है।

Advertisement

बालासन

बालासन करने के लिए वज्रासन के पोजिशन में बैठना होगा और फिर दोनों हाथों को ऊपर उठाकर पीछे जमीन पर ले जाते हुए आगे की ओर झुकें और इसके बाद सिर को जमीन पर टिकाएं। इस आसन को करने से कंधों, पीठ, गर्दन, कमर और कूल्हों के दर्द से आराम मिलेगा और साथ ही स्ट्रेस भी दूर रहता है।

मार्जरी आसन

मार्जरी आसन को करने के लिए सबसे पहले वज्रासन के  पोजीशन  में बैठ जाएं और फिर अपने दोनों हाथों पर थोड़ा-सा भार डालते हुए हिप्स को ऊपर उठाएं, इसके बाद घुटनों पर 90 डिग्री का कोण बनाएं। इस आसन को करने से गर्दन, पीठ और रीढ़ की हड्डी लचीला बनाता है और दर्द भी कम होता है।

ताड़ासन

ताड़ासन करने के लिए सबसे पहले सीधे खड़े होकर हाथों को ऊपर उठाएं। इस आसन को करने से कमर दर्द में आराम मिलेगा और मांसपेशियों का दर्द भी कम होता है।

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो