अक्षय कांति बम के खिलाफ अरेस्ट वांरट जारी, कांग्रेस की उम्मीदवारी छोड़कर BJP में हुए थे शामिल
Akshay Kanti Bam: एमपी की इंदौर सीट से नामांकन वापस लेकर कांग्रेस को झटका देने वाले उम्मीदवार अक्षय कांति बम के खिलाफ अदालत ने अरेस्ट वारंट निकाला है। कांति के साथ 4 अन्य को 5 जून को हत्या के प्रयास के मामले में कोर्ट में पेश होना है। बता दें कि अक्षय कांति को कांग्रेस ने एमपी की इंदौर सीट से भाजपा के शंकर लालवानी के सामने प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन नामांकन के आखिरी दिन उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया।
जानकारी के अनुसार उन्हें कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद 17 साल पुराने जमीन हड़पने के मामले में कोर्ट के निर्देश पर उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया। वहीं सियासी गलियारों में कांति के नामांकन वापसी को भाजपा से जोड़कर देखा जा रहा था। बता दें कि अक्षय कांति बम नामांकन वापसी के 2 दिन बाद सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए थे।
पार्टी से नहीं मिल रहा था सहयोग
पेशे से व्यवसायी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लेने के बाद कहा था कि उन्हें पार्टी के संगठन की ओर से चुनाव प्रचार में कोई मदद नहीं मिल पा रही थी। उन्होंने कहा कि चुनाव संगठन और कार्यकर्ताओं के बिन नहीं लड़ा जा सकता है। बम ने कहा कि उन्होंने नामांकन वापसी से पहले करीब 3 बार जीतू पटवारी से बात की थी लेकिन उसके बावजूद उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। उनकी प्रचार सामग्री उनके कार्यकर्तााओं तक नहीं पहुंची।
ये भी पढ़ेंः इंदौर में भी ‘ऑपरेशन निर्विरोध’! कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति BJP में शामिल, वापस लिया नामांकन