भोपाल में मेट्रो के तीसरे रूट की तैयारी शुरू, एयरपोर्ट चौराहा से बंजारी चौक तक आसान होगा सफर
Bhopal Metro Third Route Update: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो से सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, राज्य सरकार ने भोपाल मेट्रो के तीसरे रूट की तैयारी शुरू कर दी है। भोपाल मेट्रो का तीसरा रूट एयरपोर्ट चौराहा से लेकर बंजारी चौक तक रहेगा। इस रूट के लिए 16.70 किमी का नया ट्रैक बनेगा। अधिकारियों द्वारा भोपाल मेट्रो के तीसरे रूट पर प्लानिंग शुरू कर दी गई।
Bhopal Metro's underground section Co-ordination Meeting with key stakeholders: KPTL and Gulermak(JV) contractors, designers and consultants etc. chaired by Shri Sibi Chakkravarthy M, Managing Director, MPM
Collaborative efforts pave the way for progress.#MPM #BhopalMetro pic.twitter.com/YezYBxruPP
— Bhopal Metro Rail (@OfficialMPMetro) April 8, 2024
तीसरे रूट के लिए प्लानिंग शुरू
मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल मेट्रो के 2 ट्रैक पर अभी निर्माणकार्य चल रहा है। ऐसे में इस बीच भोपाल मेट्रो के तीसरे रूट के लिए अधिकारियों ने प्लानिंग शुरू कर दी है। भोपाल मेट्रो का तीसरा रूट एयरपोर्ट चौराहा से लेकर बंजारी चौक तक बनाया जाएगा, जो 16.70 किलोमीटर लंबी होगी। इस रूट के लिए कॉम्प्रहेंसिव मोबिलिटी प्लान बनाने के बाद तैयारी की जा रही है। वहीं करीब डेढ़ साल तक 16 अलग-अलग सर्वे करने के बाद सीएमपी CMP तैयार किया गया है। बता दें कि अच्छी कनेक्टिविटी न होने के कारण सिर्फ 8-9 प्रतिशत लोग ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करते हैं। सर्वाधिक ट्रैफिक 40 हजार वाहन रोज नर्मदापुरम और कोलार रोड से शहर में आते हैं।
सितंबर में आई थी पहली मेट्रों
बता दें कि सितंबर 2023 में भोपाल में सबसे पहली मेट्रो ट्रेन आई थी। इस भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन 3 अक्टूबर को सुभाष नगर डिपो से लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक किया गया। इसके बाद से इस ट्रैक पर बार-बार लगातार ट्रेन की टेस्टिंग की जा रही है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद जल्द ही इससे कमर्शियल रन शुरू किया जाएगा। हालांकि, फरवरी में 2 और ट्रेनें आईं, जो असेंबलिंग के बाद टेस्ट ट्रैक पर चलाई जा रही हैं।