whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

MRI सेंटर के चेंजिंग रूम में महिला पेशेंट ने पकड़ा हिडन कैमरा, आरोपी के मोबाइल से मिले कई आपत्तिजनक वीडियो... जानें मामला

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक एमआरआई सेंटर के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा पकड़ा गया है। एक महिला पेशेंट ने इस कैमरे को देखा था। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।
07:02 PM Dec 19, 2024 IST | Parmod chaudhary
mri सेंटर के चेंजिंग रूम में महिला पेशेंट ने पकड़ा हिडन कैमरा  आरोपी के मोबाइल से मिले कई आपत्तिजनक वीडियो    जानें मामला

Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मालवीय नगर इलाके में स्थित मेडी स्कैन नाम के एक MRI सेंटर के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा मिला है। यह कैमरा गुरुवार को एक महिला पेशेंट ने देखा, जो अपने पति के साथ यहां एमआरआई करवाने पहुंची थी। महिला के पति ने बताया कि मोबाइल फोन को वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन करके चेंजिंग रूम के फॉल सिलिंग में छिपाया गया था। कोई भी महिला जब अपना एमआरआई करवाने आती थी, उससे पहले इसी रूम में कपड़े चेंज करने होते थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें:41 सेकंड में 31 थप्पड़… दादा का नाम नहीं बता सका तो इंस्पेक्टर ने थाने में पीटा फरियादी, वीडियो वायरल

महिला का ध्यान जब कैमरे पर गया तो उसने स्टाफ को जानकारी दी। लेकिन स्टाफ ने उल्टा महिला और उसके पति के साथ बदसलूकी की। इसके बाद मरीजों ने हंगामा कर दिया। सूचना के बाद अरेरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद लैब के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है। मोबाइल में आरोपी कई महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर चुका था।

Advertisement

यह भी पढ़ें:पंजाब में पुलिस चौकी पर आतंकी हमला, ऑटो सवारों ने फेंका ग्रेनेड; इस संगठन ने ली जिम्मेदारी

Advertisement

अरेरा हिल्स थाने के टीआई मनोज पटवा के मुताबिक जहांगीराबाद का रहने वाला शख्स अपनी पत्नी का एमआरआई करवाने पहुंचा था। पत्नी कपड़े चेंज करने गई थी। गाउन पहनने से पहले उसका ध्यान छत की ओर गया। जिसके बाद महिला को POP की फॉल सिलिंग में कुछ दिखा। उसने अपने पति को बुलाया। पति को चेक करने पर मोबाइल मिला, जिसकी रिकॉर्डिंग ऑन थी। चेक करने पर पता लगा कि 27 मिनट पहले रिकॉर्डिंग ऑन की गई थी। मोबाइल में कई महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं।

स्टाफ ने की मारपीट की कोशिश

स्टाफ ने मोबाइल के बारे में जानकारी देने से इनकार किया। उनसे मोबाइल छीनकर मारपीट की कोशिश भी की गई। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के अनुसार चेंजिंग रूम को सील कर दिया गया है। कर्मचारियों से पूछताछ होगी। विशाल ठाकुर नाम के शख्स को हिरासत में लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि वह वीडियो बनाने के बाद क्या करता था? कई महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो आरोपी बना चुका था। MP पुलिस जांच कर रही है कि वीडियो किसी अश्लील साइट पर तो नहीं डाले गए?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो