भाजपा नेता को चप्पलों से पीटा, कार हटाने को लेकर छिड़ी बहस
Attack On BJP Leader Over Car Parking Dispute: आपने बीच सड़क पर तोड़-फोड़ और मारपीट के मामले तो काफी सुने होंगे लेकिन कभी नेता को ही पीटते हुए सुना है? मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां कार न हटाने के चक्कर में भाजपा नेता को चप्पल से पीट दिया गया। मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। जानें क्या है पूरा मामला?
घर में घुसकर भाजपा नेता को पीटा
ग्वालियर में भाजपा नेता राजा भैया गुर्जर से मारपीट का वीडियो वायरल। गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद सिंह साहब ने घर में घुसकर पिटाई कर दी। pic.twitter.com/xMCHoZwg2W
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) April 22, 2024
यह घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र की जनकपुरी में हुई। रविवार की रात को सह-कोषाध्यक्ष राजा भैया गुर्जर का ड्राइवर एक घर के सामने गाड़ी पार्क कर रहा था। वहीं, एक्स आर्मी मैन शैलेंद्र सिंह तोमर भी अपनी गाड़ी लेकर खड़ा हुआ था। जब ड्राइवर ने आर्मी मैन को गाड़ी साइड करने को कहा तो वह भड़क गया और दोनों के बीच बात मारपीट तक पहुंच गई। आर्मी मैन शैलेंद्र सिंह तोमर पर आरोप है कि उसने पहले भाजपा नेता के ड्राइवर को पीटा फिर घर में घुसकर राजा भैया गुर्जर को चप्पल से पीटा।
चार लोगों के खिलाफ क्राइम रजिस्टर
मौके पर मौजूद लोगों द्वारा किसी तरह से मामले को शांत किया गया। यह पूरी घटना बीजेपी नेता के घर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद राजा भैया गुर्जर महाराजपुरा थाना पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई।
पुलिस द्वारा एक्स आर्मी मैन के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इस मामले पर एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने जानकारी दी कि कार पार्किंग को लेकर यह सारा विवाद हुआ। राजा भैया गुर्जर और उनके ड्राइवर शैलेंद्र गुर्जर को मारा-पीटा गया। फरियादी शैलेंद्र गुर्जर की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ क्राइम रजिस्टर किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।