whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Madhya Pradesh: 9वीं कक्षा की किताब में साधु-संतों को बताया 'ढोंगी', VHP ने जताया ऐतराज

इस पूरे मामले में विश्व हिंदू परिषद ने अपना विरोध जताया है। वीएसपी ने पाठ्यक्रम में तुरंत बदलाव करने और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की।
07:44 PM Nov 22, 2024 IST | Amit Kasana
madhya pradesh  9वीं कक्षा की किताब में साधु संतों को बताया  ढोंगी   vhp ने जताया ऐतराज
प्रतिकात्मक फोटो, क्रेडिट गूगल

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश बोर्ड के पाठ्यक्रम में 9वीं से 12वीं के केमिस्ट्री सब्जेक्ट के पाठ्यक्रम में बाबा, साधु, संतों, महात्माओं को ढोंगी बताया गया है। इस पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने आपत्ति जताई है और इसे सनातन का अपमान बताया है।

Advertisement

दरअसल, किताब के एक चैप्टर में लिखा है कि ढोंगी बाबा गांव में इस प्रयोग को दिखाकर ग्रामीण जनता को यह बताता है कि वह बहुत सिद्ध बाबा है। ग्रामीण जनता उनके बहकावे में आ जाती है और इसका लाभ उठाकर ढोंगी बाबा उन्हें ठग लेते हैं। बच्चों को यह प्रयोग दिखाकर यह बताया जाना चाहिए कि आग रासायनिक क्रिया से उत्पन्न हुई है, मंत्र शक्ति से नहीं।

सभी संतो को कटघरे में कैसे खड़ा किया गया?

इस पूरे मामले में विश्व हिंदू परिषद ने अपना विरोध जताया है। वीएचपी के प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि जागरूकता की दृष्टि से विषय में हिंदू धर्म के साधु, संत, बाबा शब्दों का उपयोग किया है। कई धर्म में भ्रम फैलाने वाले हैं। सभी संतो को कटघरे में कैसे खड़ा किया गया? उन्होंने कहा कि गलत प्रवृति के लोग तो ईसाई, मुस्लिम हर धर्म में होते हैं। लेकिन सिर्फ साधु, महात्मा, संत, बाबा का शब्द का उपयोग करना उचित नहीं है, ये सनातन धर्म का अपमान है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने छात्रों को दिया विकास का मूल मंत्र, इंदौर की यूनिवर्सिटी में बोले; ‘यही समय है – सही समय है’

Advertisement

जांच के बाद आरोपियों पर हो कार्रवाई

वीएचपी के प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि किसी साधु-संत के बारे में इस तरह के शब्द कालिखना धर्म विशेष के प्रति घृणा की भावना दिखाती है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि एमपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में तत्काल बदलाव किया जाए। इसके अलावा जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें: ‘जमीनी स्तर पर हो योजनाओं के परिणामों का मूल्यांकन’, समीक्षा बैठक में बोले MP राज्यपाल पटेल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो