'हिंदू हूं... हमें अपनों के लिए आवाज उठानी चाहिए', बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बोले एक्टर सोनू सूद
Bollywood Actor Sonu Sood on Bangladesh Hindus: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'फतेह' का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी के तहत वह फिल्म प्रमोशन के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे। यहां पर फिल्म के प्रमोशन का कार्यक्रम पूरा करने के बाद सोनू सूद उज्जैन के लिए रवाना हो गए। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए और अपनी नई फिल्म के हिट के लिए प्रार्थना की। इस दौरान सोनू सूद ने मीडिया से बात करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर अपना विरोध जताया और कहा कि हमें अपने हिंदू लोगों के लिए आवाज उठानी चाहिए।
#INDORE : बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को मिली धमकी पर ये क्या बोल गए अभिनेता सोनू सूद?
फिल्म अभिनेता सोनू सूद अपनी फिल्म फतेह के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे। इस दौरान बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को कट्टरपंथी ब्रविंदर परवाना द्वारा मिली धमकी पर सोनू सूद ने कहा, "इस धमकी… pic.twitter.com/FWy5oMpBAM
— MP First (@MPfirstofficial) December 2, 2024
'हमें अपनों के लिए आवाज उठानी चाहिए'
मीडिया से बातचीत के दौरान सोनू सूद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि भारत देश में कई धर्म एक साथ रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें गर्व है कि वह हिंदू हैं। देश में लोगों को सभी का सम्मान करना चाहिए। देश में शांति का माहौल बहुत जरूरी है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हम सभी को अपने लोगों के लिए आवाज उठानी चाहिए। वहीं, ब्रजिंदर परवाना की तरफ से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को दी गई धमकी पर सोनू सूद ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन देश में इस तरह की धमकी देना किसी भी तरह से ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में होगा फेंगल तूफान का असर; बारिश और बर्फीली हवाओं के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड
कैसी है सोनू सूद की नई फिल्म?
इस दौरान सोनू सूद अपनी नई फिल्म 'फतेह' के बारे में बात करते हुए कहा कि यह फिल्म साइबर फ्रॉड केस पर आधारित है। इस फिल्म में उन्होंने थोड़ा सा एक्शन का तड़का भी लगाया है। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म 'फतेह' दर्शकों के दिलों पर फतेह कर सके, इसके लिए वह उज्जैन में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आए हैं।