लोकसभा चुनाव से पहले बसपा प्रत्याशी का निधन, जानें अब बैतूल सीट पर कैसे होगा इलेक्शन
BSP candidate Ashok Bhalavi death : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अशोक भलावी की मौत हो गई है। वे मध्य प्रदेश की बैतूल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे। उनके निधन के बाद अब इस सीट पर नए सिरे से चुनाव प्रक्रिया होगी।
बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट से अशोक भलावी को चुनावी मैदान में उतारा था। बसपा प्रत्याशी इस कड़ी धूप में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान अशोक भलावी को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। BSP उम्मीदवार की मौत के बाद चुनाव आयोग ने बैतूल सीट पर इलेक्शन प्रक्रिया स्थगित कर दी।
यह भी पढ़ें : रणदीप सुरजेवाला को ECI ने क्यों भेजा नोटिस? हेमा मालिनी से जुड़ा क्या है पूरा मामला
बैतूल सीट पर चुनाव प्रक्रिया स्थगित
बैतूल के जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने निर्वाचन आयोग को इसकी सूचना भेज दी है। इस पर एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का कहना है कि बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद बैतूल सीट पर अब चुनाव की प्रक्रिया नए सिरे से होगी और इस सीट का चुनाव अब आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि ECI को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। अब ECI बैतूल सीट पर नामांकन और वोटिंग के लिए नई तारीख का ऐलान करेगा।
यह भी पढ़ें : ‘दशकों तक पुरानी सोच पर चली कांग्रेस’, पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
जानें कब होना था मतदान
आपको बता दें बैतूल लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी थी। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस सीट पर कुछ आठ प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बसपा उम्मीदवार अशोक भलावी की मृत्यु के बाद अब इस सीट पर फिर से चुनाव की सारी प्रक्रिया होगी।